IND vs AUS 5th Test: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में विराट कोहली का कैच चर्चा का विषय बन गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ का मानना है कि विराट कोहली कैच आउट थे. क्योंकि, उनका हाथ गेंद के नीचे था. इस बात को लेकर क्रिकेट जगत में राय बंटी हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिडनी टेस्ट में एक विवाद से माहौल गर्म


सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर स्कॉट बोलैंड ने यशस्वी जायसवाल को आउट किया. यह तेज गेंदबाज लगातार अपना दूसरा विकेट लेने ही वाला था, जब उनकी गेंद पर कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और स्मिथ ने दूसरी स्लिप में अपने दाईं ओर डाइव लगाकर कैच लपक लिया. हालांकि, स्मिथ ने संतुलन बिगड़ते देख गेंद को हवा में उछाल दिया जिसे गली में खड़े मार्नस लाबुशेन ने पकड़ लिया.




विराट के कैच को स्मिथ ने बताया लीगल


टीवी अंपायर जोएल विल्सन ने विभिन्न कैमरा कोणों को देखने के बाद देखा और कोहली को नॉट आउट करार दिया. लंच ब्रेक में ब्रॉडकास्टर फॉक्स स्पोर्ट्स से बात करते हुए स्मिथ इस बात पर अड़े रहे कि उन्होंने कैच को साफ-साफ पकड़ा था. इससे इनकार नहीं किया जा सकता, लेकिन अंपायर ने फैसला सुना दिया है और अब हम आगे बढ़ते हैं.


50-50 था फैसला


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने एबीसी स्पोर्ट पर कहा, 'यह 50-50 का फैसला था, लेकिन उन्हें लगा कि कोहली आउट हो गए. क्रिकेटर के तौर पर, हम सभी को लगता है कि वह आउट है, गेंद वास्तव में कभी जमीन पर नहीं लगी. अगर मैं बल्लेबाजी कर रहा हूं तो मैं शायद वहां से निकलकर खुश हूं, लेकिन मैं (उनके) वहां रहने से भी खुश हूं.'


माइकल वॉन ने कोहली को आउट बताया


फॉक्स स्पोर्ट्स पर अपनी बात रखते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी कोहली को आउट करार दिया. बल्लेबाज के तौर पर आपको थोड़ी किस्मत की जरूरत होती है और मुझे लगता है कि विराट कोहली को (अपनी पहली गेंद पर) किस्मत का साथ मिला. मुझे लगता है कि वह आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया को अपना तीसरा विकेट मिल जाना चाहिए था.


अंपायर के लिए मुश्किल काम


ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली ने भी इसी तरह के विचार व्यक्त किए. एलिसा हीली ने कहा, 'यह एक मुश्किल काम है, क्योंकि अगर आप इसे लाइव मोशन में देखें, तो यह बाहर की तरफ दिखता है - और स्टीव स्मिथ को स्पष्ट रूप से ऐसा लगा कि उनका भी हाथ इसके नीचे है, लेकिन आधुनिक समय में उनके पास जो नियम हैं, अगर (ऐसा लगता है) कि गेंद का कोई छोटा सा टुकड़ा जमीन पर है, तो अंपायर को यह कहना होगा कि यह आउट नहीं है.'


ऑस्ट्रेलिया के लिए यह एक बेहतरीन कैच


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कोच जस्टिन लैंगर ने चैनल सेवन पर कहा कि उनके हिसाब से कोहली भी आउट थे. उनकी उंगलियां गेंद के नीचे थीं. मुझे ऐसा लगा कि वह सहज रूप से गेंद को सीधा ऊपर की ओर उछालना चाह रहे थे. मेरे हिसाब से, उंगली अभी भी गेंद के नीचे थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह एक बेहतरीन कैच होना चाहिए था.