नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) आज दिन की पहली गेंद पर मिले जीवनदान का फायदा नहीं उठा नहीं उठा पाए और महज 17 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए. 12वें ओवर में पैट कमिंस (Pat Cummins) की गेंद को टिम पेन (Tim Paine) ने विकेट के पीछे कैच कर लिया और जोरदार अपील हुई. थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दिया.



पेन का शानदार कैच


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) उस वक्त 7 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे थे. इसके बाद वो अपनी रन संख्या में महज 10 रन और जोड़ पाए. 24वें ओवर की चौथी गेंद पैट कमिंस (Pat Cummins) ने फेंकी, इस बार बॉल ने पुजारा के बल्ले से टकराई, फिर विकेट के पीछे मौजूद कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने जबरदस्त डाइव लगाते हुए कैच लपका. पुजारा 17 रन बनाकर आउट हुए.



फिफ्टी से चूके गिल


बैटिंग में पुजारा का साथ दे रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) ने सुबह बेहद समझदारी से पारी को आगे बढ़ाया लेकिन वो अर्धशतक बनाने से महज 5 रन से चूक गए. पैट कमिंस (Pat Cummins)ने उन्हें 45 रन के निजी स्कोर पर टिम पेन के हाथों कैच आउट करा दिया. उम्मीद है कि दूसरी पारी में वो शानदार प्रदर्शन करेंगे.