नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के चौथे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली. इसके साथ ही 4 मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. इस जीत के साथ टीम इंडिया (Team India) ने वो कर दिखाया जो पिछले 20 सालों में सिर्फ एक बार हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दक्षिण अफ्रीका की बराबरी में टीम इंडिया
भारत ने पिछले 2 दशक में कंगारुओं की सरजमीं पर 5वीं बार जीत दर्ज की है, ऐसा करने वाली ये दुनिया की दूसरी टीम बन गई है. टीम इंडिया (Team India) के अलावा सिर्फ दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने इतने ही वक्त में 5 जीत हासिल की है. हालांकि प्रोटियाज (Proteas) टीम का स्ट्राइक रेट भारतीय टीम से कहीं बेहतर है. जहां दक्षिण अफ्रीका ने ये मुकाम महज 15 टेस्ट खेलकर हासिल किया है, वहीं भारत को इसके लिए 24 टेस्ट खेलने पड़े.



यह भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज ने डेब्यू मैच में किया कमाल, रच डाला ये इतिहास


ऑस्ट्रेलिया ने अन्य कामयाब टीमें
भारत और दक्षिण अफ्रीका के अलावा पिछले 2 दशक में सिर्फ 2 ही ऐसी टीम रही है जिसने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को उसके घर में हराया हो. पिछले 20 सालों इंग्लैंड (England) ने यहां 25 टेस्ट खेले जिसमें उसे 4 में जीत हासिल हुई. वहीं न्यूजीलैंड (New Zealand) ने कंगारुओं की धरती पर इतने ही समयकाल में 15 टेस्ट खेले और उसे सिर्फ 1 बार कामयाबी मिली.