मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के पहले ही दिन दोनों देशों के खिलाड़ियों के बीच गरमा-गर्मी का माहौल नजर आया. मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बीच मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन की क्लास लगा दी. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन रन लेते समय पिच पर दौड़ने लगे, जिससे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बेहद नाराज हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंगारू बल्लेबाज की 'घटिया चाल' पर भड़के रोहित


सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रोहित शर्मा को मार्नस लाबुशेन पर भड़कते हुए देखा गया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए इस निर्णायक टेस्ट मैच में बहुत कुछ दांव पर हैं. ऐसे में क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों की भावनाएं उजागर हो रही हैं. यह घटना तब हुई जब रोहित शर्मा ने मार्नस लाबुशेन और सैम कोंस्टस के बार-बार पिच के डेंजर एरिया में दौड़ने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की.


बीच मैदान पर लगाई क्लास


रोहित शर्मा ने अपना गुस्सा इसलिए जाहिर किया, क्योंकि बार-बार मार्नस लाबुशेन के डेंजर एरिया में दौड़ने पर पिच खराब हो सकती थी. ऐसे में जब टीम इंडिया के बल्लेबाज बाद में बैटिंग करने उतरेंगे तो उन्हें पिच खराब होने की वजह से परेशानी हो सकती है. मार्नस लाबुशेन के साथ रोहित शर्मा की इस भिड़ंत ने फैंस और कमेंटेटरों का ध्यान आकर्षित किया. भारत के पूर्व ऑलराउंडर और कमेंटेटर इरफान पठान ने स्थिति को समझाते हुए कहा, 'रोहित शर्मा ये बता रहे हैं कि जब आप भाग रहे हैं तो आप पिच में भाग रहे हैं.'



सुनील गावस्कर ने दिया बयान


भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी इरफान पठान की बात को दोहराते हुए कहा, 'सैम कोंस्टस भी. सैम कोंस्टस को आपने देखा, वो तो सीधा ही पिच पर भागता था और उसको किसी ने कुछ बोला नहीं. सुनील गावस्कर ने अंपायरों को लताड़ लगाते हुए कहा, 'और अंपायर बस वहां देख रहे हैं. रोहित शर्मा और मार्नस लाबुशेन के बीच जो बातचीत चल रही है, तो देखो अंपायर बस देख रहे हैं.' स्लिप कॉर्डन में फील्डिंग कर रहे विराट कोहली को भी इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते देखा गया. मार्नस लाबुशेन इसके बाद रोहित शर्मा की बात से सहमत दिखे और उन्होंने उनकी बात को मानकर सिर हिलाया.