Jasprit Bumrah Injury: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद 145 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. ऐसे में इस बात को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं कि क्या भारत के कप्तान और मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और अंतिम टेस्ट के संभवतः अंतिम दिन के खेल में हिस्सा ले पाएंगे. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना ​​है कि बुमराह की वापसी टीम के लिए चिंता का विषय है. उनका कहना है कि अगर बुमराह तीसरे दिन गेंदबाजी नहीं करते हैं तो 200 रन की बढ़त भी सुरक्षित नहीं हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चोटिल हुए बुमराह


बुमराह टीम के डॉक्टर और एक सुरक्षा अधिकारी के साथ स्टेडियम से बाहर निकले, जैसा कि लाइव प्रसारण में दिखाया गया. लंच ब्रेक के बाद तेज गेंदबाज ने सिर्फ एक ओवर फेंका, जिसमें उनकी गति कम थी और दूसरे दिन दूसरे सत्र के दौरान विराट कोहली के साथ संक्षिप्त चर्चा के बाद वह मैदान से चले गए. बाद में उन्हें स्कैन के बाद ड्रेसिंग रूम में लौटते हुए दिखाया गया.


गावस्कर ने जताई चिंता


गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "देखिए, अगर भारत 40 रन और बनाता है या 185 रन बनाता है तो उनके पास अच्छा मौका है, लेकिन यह सब जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर निर्भर करता है. अगर जसप्रीत बुमराह फिट हैं तो 145-150 रन काफी हो सकते हैं. लेकिन अगर बुमराह फिट नहीं हैं तो 200 के आसपास का स्कोर भी काफी नहीं हो सकता है."


प्रसिद्ध कृष्णा ने दिय अपडेट


प्रसिद्ध कृष्णा ने दिन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुष्टि की कि पीठ में ऐंठन के बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया था. उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है और बुमराह के स्वास्थ्य पर अपडेट जारी करेगी, लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई निश्चित जवाब नहीं दिया कि बुमराह तीसरे दिन गेंदबाजी कर पाएंगे या नहीं. गावस्कर ने आगे कहा कि बुमराह की उपलब्धता पर गोपनीयता बनाए रखने का भारत का फैसला सही था.


बुमराह की कमाल बॉलिंग


बुमराह इस सीरीज में शानदार दिखे हैं. वह सिर्फ भारत के लिए ही नहीं, बल्कि सीरीज के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक 32 विकेट चटकाए हैं. इस आंकड़े के साथ ही बुमराह पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी के 31 विकेटों के आंकड़े को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट सीरीज में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए.