IND vs BAN 1st Test Match: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मैच काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 4 दिन का खेल खेला जा चुका है, जिसके बाद टीम इंडिया शानदार जीत दर्ज करने से सिर्फ 4 विकेट दूर है और बांग्लादेश को 241 रन की जरूरत है. इस मैच के तीसरे दिन अंपायर के एक फैसले पर धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) काफी गुस्से में दिखाई दिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट कोहली इस वजह से हुए आगबबूला


इस मैच के चौथे दिन बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने काफी शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के किए 100 रन ज्यादा रन की साझेदारी की. बांग्लादेश का पहला विकेट 124 रनों के स्कोर पर गिरा था और दूसरा 131 के स्कोर पर . ऐसे में भारतीय टीम को मैच में बने रहने के लिए और विकेट की जरूरत थी. कुलदीप यादव ने इसके बाद धाकड़ बल्लेबाज लिटन दास को अपने जाल में फंसा लिया था. लेकिन अंपायर के फैसले की वजह से वह नॉट आउट रहे, जिसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) काफी गुस्से में दिखाई दिए. 


DRS में नहीं मिला टीम इंडिया को साथ


दरअसल, बांग्लादेश की पारी के 65वें ओवर में कुलदीप यादव ने लिटन दास को स्टंप्स के सामने एलबीडब्ल्यू फंसा दिया था, लेकिन फील्ड अंपायर ने भारतीय टीम की अपील को नकार दिया, जिसके बाद टीम इंडिया ने रिव्यू लेने का फैसला किया. रिप्ले में साफ देखा गया कि गेंद स्टंप्स पर लग रही थी, लेकिन इंपैक्ट अंपायर्स कॉल होने की वजह से फैसला बदला नहीं जा सका. इस घटना के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और कुलदीप यादव काफी गुस्से में दिखाई दिए. कोहली अंपायर से कुछ बातचीत करते नजर आए और वह काफी नाखुश दिखे. 


भारतीय गेंदबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी 


चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. टीम इंडिया की तरफ से अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 3 विकेट हासिल किए. वहीं, उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव के खाते में 1-1 विकेट गया. ऐसे में खेल के आखिरी दिन भारतीय गेंदबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है. उन्हें 241 रनों के अंदर-अंदर बांग्लादेश के चार खिलाड़ियों को आउट करना होगा. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं