BAN vs IND Warm Up Match How to Watch Free : T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले भरयीय खिलाड़ी जमकर ट्रेनिंग कर रहे हैं. विराट कोहली जो टीम के साथ अमेरिका के लिए रवाना नहीं हुए थे. वह भी पहुंच चुके हैं और जल्द ही ट्रेनिंग करते नजर आएंगे. वैसे तो भारत इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा, लेकिन इससे पहले टीम को एक अभ्यास मैच भी खेलना है जोकि बांग्लादेश के खिलाफ 1 जून को होना है. उम्मीद है इस मैच का विराट कोहली भी हिस्सा रहेंगे. इस मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे फ्री में देख सकते हैं. आइए जानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICC T20 World Cup 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?


ICC T20 World Cup 2024 लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar एप और वेबसाइट पर होगी.


भारत बनाम बांग्लादेश वार्मअप मैच की कहां देखें?


स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास पूरे टी20 विश्व कप 2024 के टेलीकास्ट राइट्स हैं. टीवी पर वह खेल को सीधा टेलीकास्ट करेगा दूसरी ओर, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.


फ्री में कैसे देखें भारत-बांग्लादेश वार्मअप मैच?


भारत में ICC T20 World Cup 2024 के मैचों की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar एप पर होगी. भारत-बांग्लादेश वार्मप मैच भी इसी एप के जरिए देखा जा सकता है, लेकिन अगर वेबसाइट पर देखना है तो सब्सक्रिप्शन लेना होगा. 


ICC T20 World Cup 2024 में भारत का पहला मैच कब है?


ICC T20 World Cup 2024 में भारत अपना पहला मैच बुधवार (5 जून) को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा.


कितने बजे शुरू होगा IND vs BAN वार्मअप मैच?


भारत-बांग्लादेश वार्मअप मैच भारत के समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा.


भारत का वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड


रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.


रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.


बांग्लादेश का वर्ल्ड कप के लिए स्क्वॉड


नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्य सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद ह्रदय, महमूद उल्लाह रियाद, जैकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब. 


रिजर्व: अफिफ हुसैन, हसन महमूद.