INDvsBAN: ‘क्लीन स्वीप’ की हैट्रिक बनाने उतरेगा भारत, बांग्लादेश से पहला टेस्ट कल से
भारतीय क्रिकेट टीम को गुरुवार से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा.
इंदौर: भारतीय क्रिकेट टीम को गुरुवार से बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत करनी है. पहला टेस्ट मैच (Indore Test) इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम (Team India) पिछली दो टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर चुकी है. उसने वेस्टइंडीज को उसके घर में ही 2-0 से हराया था. इसके बाद घरेलू सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से मात दी थी. अब उसके पास लगातार तीसरी सीरीज में क्लीन स्वीप करने का मौका है. अगर वह ऐसा करती है तो उसे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 120 अंक हासिल होंगे. भारत चैंपियनशिप में 240 अंक के साथ पहले नंबर पर है.
भारतीय टीम का सामना नौवीं रैंकिंग वाली बांग्लादेश (India vs Bangladesh) से है. हालांकि, भारतीय कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे दोनों ही यह साफ कर चुके हैं कि टीम इंडिया, बांग्लादेश को किसी भी तरह से हल्के में नहीं ले सकती. टी20 सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेश ने भारत को हरा दिया था. भारत ने हालांकि अगले दो मैच जीत सीरीज अपने नाम की थी.
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: पिंक बॉल बढ़ाएगी टेस्ट क्रिकेट का रोमांच, ज्यादा स्विंग करती है: कोहली
टेस्ट में एक बार फिर सभी की निगाहें रोहित शर्मा पर होंगी. दक्षिण अफ्रीका सीरीज से खेल के लंबे प्रारूप में बतौर ओपनर शुरुआत करने वाले रोहित को अपने आप को इस जगह के लिए लगातार साबित करने की जरूरत होगी. रोहित के साथ मयंक अग्रवाल ने बेहतरीन साझेदारियां की हैं. दोनों ने मिलकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 829 रन जोड़े थे.
दोनों टेस्ट टीमें इस प्रकार हैं.
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत.
बांग्लादेश: मोमिनुल हक (कप्तान), अबू जायेद, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, महमूदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मोसद्देक हुसैन, शादमान इस्लाम, इमरुल कायेस, सैफ हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, अल अमीन हुसैन, इबादत हुसैन.