IND vs ENG 2nd Odi: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार (14 जुलाई) को खेला जाएगा. इस मैच में टीम इंडिया की नजर मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा करने पर रहने वाली है. इस बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. टीम का एक धाकड़ बल्लेबाज इस मैच से बाहर हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका


टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में नहीं खेल सके थे. विराट कोहली को तीसरे टी20 मैच के दौरान ग्रोइन में चोट लगी थी. विराट भले ही मैच में नहीं खेल पाए, लेकिन वह टीम के साथ ओवल स्टेडियम जरूर पहुंचे थे. अब विराट कोहली को लेकर अपडेट ये आ रही है कि उनकी चोट अब तक ठीक नहीं हो पाई है और हो सकता है कि वह दूसरा वनडे भी न खेल पाएं. 


इस खिलाड़ी को मिली थी जगह


पहले वनडे में विराट कोहली के स्थान पर श्रेयस अय्यर को टीम में जगह मिली थी. वे आने वाले मुकाबलों में भी विराट कोहली की जगह खेलते दिखाई दे सकते हैं. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआइ के सूत्रों ने जानकारी साझा की है जिसमें कहा गया है कि विराट अब तक रिकवर नहीं कर सके हैं और हो सकता है कि वह गुरुवार को होने वाले दूसरे वनडे में भी टीम का हिस्सा न हों. 


पहले मैच में टीम इंडिया मे मारी बाजी


पहले मैच की बात करें तो पहले वनडे में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को एकतरफा मैच में 10 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन ही बनाए थे और ऑलआउट हो गई थी. वहीं टीम इंडिया ने 111 रनों के लक्ष्य को बिना कोई विकेट गंवाए हासिल किया और सीरीज में बढ़त हासिल कर ली. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर