IND vs ENG 1st Test: मैच के पहले दिन टीम इंडिया का कमाल, 183 पर इंग्लैंड को किया ऑलआउट
IND vs ENG First Test: भारत और इंग्लैंड की टीम नॉटिघम में 5 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 183 पर ऑलआउट कर दिया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 13 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं.
नई दिल्ली: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है, पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है. मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. भारतीय टीम के गेंदबाजों ने जबर्दस्त गेंदबाजी की और मैच की पहली पारी में 64.4 ओवर में इंग्लैंड को 183 रनों पर ऑलआउट कर दिया. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. शमी ने 3 विकेट हासिल किए. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 13 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं. खेल के दूसरे दिन केएल राहुल (9) और रोहित शर्मा (9) से बल्लेबाजी करना शुरू करेंगे.
इंग्लैंड ने जीता टॉस
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीता. टॉस जीतकर इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
पहले टेस्ट में दोनों टीमें
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जैक क्रॉली, जो रूट (सी), जॉनी बेयरस्टो, डैनियल लॉरेंस, जोस बटलर (डब्ल्यू), सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन.
भारत की पूरी टीम: रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, सूर्यकुमार यादव, पृथ्वी शॉ
इंग्लैंड की पूरी टीम: जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जोस बटलर, मार्क वुड, सैम कुरेन, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डोमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक क्रॉली, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन , क्रेग ओवरटन