नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पुणे (Pune) में पहले वनडे के दौरान टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है. भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) फील्डिंग के दौरान चोट को शिकार हो गए और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी चोट की वजह से फील्डिंग नहीं कर पाए.


श्रेयस को कंधे पर लगी चोट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान 8वें ओवर की चौथी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की गेंद पर तेज शॉट लगाया तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने बॉल को तो रोक दिया, लेकिन वो अपना कंधा चोटिल कर बैठे. इसके बाद फीजियो तुरंत मैदान में आए. दर्द की वजह से अय्यर को मैदान से बाहर जाना पड़ा.


 




 


यह भी देखें- VIDEO: पिता को याद करते हुए रो पड़े क्रुणाल, तो भाई हार्दिक ने यूं बढ़ाया हौसला


 


रोहित शर्मा भी हुए चोटिल


भारतीय बल्लेबाजी के छठे ओवर के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के शिकार हो गए. 'हिटमैन' गेंद को ठीक से पढ़ नहीं पाए और बॉल उनके कोहनी पर लगी. उनकी कोहनी से खून निकलने लगाया. फीजियो मैदान पर और चोट पर स्प्रे किया. रोहित इसके बाद ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 28 रन बनाकर आउट हो गए. 


 



VIDEO-