पुणे (Pune) के एमसीए स्टेडियम (MCA Stadium) में सीरीज के पहले वनडे मैच के दौरान टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने अपने डेब्यू मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए हर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. इस मैच के दौरान वो कई बार भावुक हो गए.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पुणे (Pune) में पहले वनडे के दौरान टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने जबरदस्त पारी खेलते हुए अपने डेब्यू वनडे मैच में अर्धशतक लगा दिया.
क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने 31 गेंदों में नाबाद 58 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके 2 छक्के लगाए. फिफ्टी लगाते ही उन्होंने बल्ला उठाकर जश्न मनाया. इसके साथ ही उन्होंने इमोशनल होकर आसमान की तरफ देखा और अपने दिवंगत पिता हिमांशु पांड्या (Himanshu Pandya) को याद किया.
टीम इंडिया की इनिंग पूरी होने के बाद जब स्पोर्ट्स प्रेजेंटर मुरली कार्तिक (Murali Kartik) ने इंटरव्यू के वक्त क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) से बात की. क्रुणाल ने भावुक होकर कहा, 'ये मेरे पिता के लिए था, ये मेरे लिए इमोशनल लम्हा था.' इतना कहते ही क्रुणाल रो पड़े. ये देखकर मुरली ने इंटरव्यू को रोक दिया.
What a debut innings by Krunal Pandya. Emotions can't controlled by him #ENGvsIND #KrunalPandya pic.twitter.com/NTlX6pewkz
— Vipul Madkaikar (@the_vipul10) March 23, 2021
हार्दिक ने क्रुणाल को लगाया गले
क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को रोता देख हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) मैदान में आ गए और उन्होंने अपने बड़े भाई को गले से लगा दिया. ये इन दोनों भाइयों के लिए खास लम्हा था, क्योंकि हार्दिक और क्रुणाल दोनों ही भाई वनडे मैच में एक साथ खेल रहे थे. इन दोनों ने अपने पिता का ख्वाब पूरा कर दिया.
VIDEO-