IND vs ENG: Washington Sundar और Shahbaz Nadeem पर बरसे कप्तान Virat Kohli
चेन्नई टेस्ट (Chennai Test) में टीम इंडिया (Team India) की शर्मनाक हार के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और शहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) की गेंदबाजी को लेकर निराशा वयक्त की है क्योंकि इन दोनों बॉलर्स ने काफी रन लुटाए हैं.
चेन्नई: टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट (Chennai Test) में 227 रनों से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद विराट एंड कंपनी 4 मैचों की सीरीज में 1-0 से पिछड़ गई है. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) गेंदबाजों से नाराज दिखे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लिश क्रिकेट टीम के खिलाफ चेपक मैदान पहले मैच में मिली हार के बाद गेंदबाजी की गुणवत्ता और स्पिनर शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) और वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) की गेंदबाजी पर निराशा व्यक्त की है.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: चेन्नई टेस्ट में हार के बाद जमकर ट्रोल हुए विराट कोहली, फैंन ने रखी ये अहम मांग
इंग्लैंड ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. कप्तान जो रूट की 218 रनों बेहतरीन पारी की बदौलत 578 रन का स्कोर खड़ा किया था. इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 420 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन भारत की दूसरी पारी 192 के स्कोर पर सिमट गई
कोहली ने मैच के बाद कहा, 'यहां की पिच फ्लैट और स्लो थी. ईमानदारी से कहूं तो गेंदबाजी की क्वालिटी ऐसी नहीं थी जिससे हमें फायदा मिल सके ऐसा पहले भी हो चुका है. टेस्ट क्रिकेट में 60 ओवर बाद ही गेंद का खराब होना किसी भी टीम के लिए अच्छा नहीं है.
विराट ने आगे कहा, 'किसी भी टीम को इसका तजुर्बा नहीं होगा. पहले 2 दिन हमारे साथ ऐसा ही हुआ लेकिन हम कोई बहाना नहीं दे सकते. इंग्लैंड की टीम ने हमसे बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और वो जीत के हकदार थे.'
कोहली से पहले टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी सोमवार को गेंद को लेकर शिकायत की थी. कोहली ने कहा कि इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और अश्विन ने जहां अच्छी गेंदबाजी की वहीं नदीम और सुंदर ने काफी रन लुटाए.
विराट ने कहा, 'तेज गेंदबाजों और अश्विन की बात करें तो इन्होंने अच्छे विभाग में गेंदबाजी की. लेकिन मेरे ख्याल से सुंदर और नदीम अगर बेहतर गेंदबाजी करते और दबाव बनाते तो हालात अलग हो सकते थे। इससे इंग्लैंड 80 से 90 रन कम बना पाता.'
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी से भी निराश दिखे, उन्होंने कहा, 'इसके अलावा अगर बैटिंग में भी देखें तो पहली पारी में हम अगर 70-80 रन ज्यादा बनाते तो मामला नजदीकी हो सकता था.'