Indore Ujjain Metro: इंदौर से उज्जैन के बीच चलने वाली मेट्रो को लेकर नई जानकारी सामने आई है, 47 किलोमीटर के रूट में आठ स्टेशन फाइनल हो गए हैं.
Trending Photos
इंदौर और उज्जैन के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है, दोनों शहरों के बीच में मेट्रो चलाए जाने वाले प्रस्तावित मेट्रो के लिए अब मेट्रो स्टेशनों की संख्या और अलाइनमेंट भी तैयार कर दिया गया है. इंदौर और उज्जैन के बीच चलने वाली मेट्रो का प्रस्तावित रूट 47 किलोमीटर का होगा, जिसके बीच में आठ मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. लवकुश चौराहा पहला स्टेशन होगा जबकि बाबा महाकाल लोक आखिरी स्टेशन होगा. बता दें कि 2028 में उज्जैन में होने वाले महाकुंभ तक इस प्रोजेक्ट पर तेजी काम करने की प्रोसेस हो रही है.
दिसंबर के आखिरी में तैयार हो सकती है डीपीआर
इंदौर और उज्जैन के बीच चलने वाली मेट्रों के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) की तरफ से डीपीआर भी तैयार कर ली गई है. बताया जा रहा है कि दिसंबर के आखिर तक इसको मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को सौंप दिया जाएगा. इस रूट पर 70 प्रतिशत काम सड़क की लाइन के हिसाब से ही किया जाएगा. डिपो के लिए मेट्रो कॉर्पोरेशन ने प्रशासन से रेवती के पास 20 हेक्टेयर जमीन की डिमांड भी की है, इस पर भी जल्द ही फैसला लिया जा सकता है.
इंदौर-उज्जैन के 8 मेट्रो स्टेशन
ये भी पढ़ेंः MP में ठंड ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दिसंबर में जनवरी जैसी सर्दी, यहां शीतलहर का अलर्ट
इंदौर-उज्जैन मेट्रों की लागत
इंदौर से उज्जैन के बीच चलने वाली मेट्रो प्रोजेक्ट का कुल बजट 10 हजार करोड़ रुपए होगा. बताया जा रहा है कि इस काम को पूरा करने के लिए 60 प्रतिशत लोन लिया जाएगा, जबकि बाकि का 40 प्रतिसथ पैसा केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से दिया जाएगा, जिसमें दोनों सरकारों का हिस्सा 20-20 प्रतिशत का होगा. यानि केंद्र सरकार और राज्य सरकार एक जितना पैसा ही इस प्रोजेक्ट में देंगे. खास बात यह है कि यह प्रोजेक्ट अगले तीन साल में पूरा करने की तैयारी चल रही है, लेकिन सिंहस्थ से पहले दोनों शहरों के बीच मेट्रो चलाना आसान काम नहीं है. लेकिन अधिकारियों का मानना है कि प्रोजेक्ट में समय लग सकता है.
इंदौर-भोपाल के लोगों को मिलेगी आसानी
बता दें कि इंदौर और भोपाल के बीच चलने वाली मेट्रो से दोनों शहरों के लोगों को आसानी होगी. खासतौर पर इंदौर से उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए सबसे ज्यादा सुविधा होगी, इसके अलावा अगर मेट्रो प्रोजेक्ट 2028 में होने वाले महाकुंभ तक पूरा हो जाएगा तो यह और भी आसान हो सकता है.
ये भी पढ़ेंः PM मोदी आज करेंगे बड़े प्रोजेक्ट की शुरुआत, मध्य प्रदेश-राजस्थान में होगा MOU
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!