IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल ने बनाया महारिकॉर्ड, दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हुआ नाम
Yashasvi Jaiswal: भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बन गए हैं.
Yashasvi Jaiswal Records: भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बन गए हैं. अपना छठा टेस्ट खेल रहे 22 साल के यशस्वी जायसवाल ने 290 गेंदों की पारी में 19 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 209 रन बनाए. वह दिग्गज जेम्स एंडरसन की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को कैच देकर पवेलियन लौटे.
टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल ने बनाया महारिकॉर्ड
सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़ने वाले भारतीय का रिकॉर्ड विनोद कांबली के नाम है. विनोद कांबली ने 1993 में 21 साल और 335 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था. कांबली ने इसके 20 दिन के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना लगातार दूसरा दोहरा शतक बनाया था. कांबली से पहले महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर लंबे समय तक दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज थे. उन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था.
जायसवाल ने पिछले साल किया था डेब्यू
यशस्वी जायसवाल ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 171 रन बनाए थे. यशस्वी जायसवाल ने हैदराबाद में मौजूदा सीरीज के शुरुआती मैच में 80 रन बनाए थे, जिसे भारत 28 रन से हार गया था. यशस्वी जायसवाल बीते दिन 179 रन नाबाद थे. यशस्वी जायसवाल ने दूसरे दिन 277वीं गेंद पर अपना दोहरा शतक पूरा किया. भारतीय पारी के 102वें ओवर में यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की लगातार पहली और दूसरी गेंद पर चौका और छक्का जड़कर अपना टेस्ट क्रिकेट में पहला दोहरा शतक ठोक दिया. यशस्वी जायसवाल की शानदार बल्लेबाजी से भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए. भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ रही है.