नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम और मेजबान न्यूजीलैंड की टीम (India vs New Zealand) आज (शनिवार/8 फरवरी) दूसरा वनडे मैच खेल रही हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच में टॉस जीता है. उन्होंने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया है. भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने ही इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में दो-दो बदलाव किए हैं. दिग्गज क्रिकेटर रहे सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भारतीय टीम के इन बदलावों को सही नहीं माना. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया. उन्होंने बताया कि इस मैच में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को रेस्ट दिया गया है. उनकी जगह नवदीप सैनी को शामिल किया गया है. इसके अलावा कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया गया है. 

यह भी पढ़ें: 6 महीने बाद वनडे टीम में लौटे चहल, आते ही किया कमाल, सोशल मीडिया ने किया सलाम

मैच का सीधा प्रसारण कर रहे स्टार स्पोर्ट्स के लिए कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने मोहम्मद शमी को प्लेइंग XI से बाहर करने के फैसले पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘आप सीरीज में पिछड़ चुके हैं. ऐसे में आपको पूरी ताकत से खेलना चाहिए. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भारतीय टीम के दो बेस्ट फास्ट बॉलर हैं. ऐसे में इनमें से शमी को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का निर्णय गलत है.’

यह भी पढ़ें: Maharashtra Open: टेनिस के सवाल लिएंडर पेस को याद आए द्रविड़ और गोपीचंद, जानें क्यों

सुनील गावस्कर ने कहा कि जैसे बल्लेबाजों की पार्टनरशिप होती है, वैसे ही गेंदबाज भी जोड़ी में शिकार करते हैं. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी मिलकर दबाव बना सकते थे, जिससे उन्हें विकेट भी मिलते. 


इससे पहले विराट कोहली ने कहा, ‘मोहम्मद शमी को रेस्ट दिया गया है. भारत को जल्दी ही टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसलिए हमने शमी को रेस्ट देने का निर्णय लिया है. उनकी जगह सैनी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.’ 


यह भी पढ़ें: गप्टिल ने फिफ्टी जमाकर अपने नाम किया रिकॉर्ड, दिग्गजों को पीछे छोड़ा

न्यूजीलैंड ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए हैं. ईश सोढ़ी और मिचेल सैंटनर इस मैच में नहीं खेले रहे हैं. उनकी जगह काइल जैम्सन और चैपमैन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. 

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
भारत:
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी.


न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), हेनरी निकोल्स, मार्टिन गप्टिल, चैपमैन, टॉम ब्लंडल, रॉस टेलर, कॉलिन डि ग्रांडहोम, जेम्सी नीशम, टिम साउदी, हैमिश बेनेट, काइल जैम्सन.