IND vs NZ: 6 महीने बाद वनडे टीम में लौटे चहल, आते ही किया कमाल, सोशल मीडिया ने किया सलाम
Advertisement
trendingNow1637205

IND vs NZ: 6 महीने बाद वनडे टीम में लौटे चहल, आते ही किया कमाल, सोशल मीडिया ने किया सलाम

India vs New Zealand: भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में सबसे अधिक 3 विकेट लिए.

युजवेंद्र चहल ने अब तक 51 वनडे मैच खेले हैं और इनमें 88 विकेट लिए हैं. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे मैच में अच्छी शुरुआत लेने के बाद भी 273 स्कोर पर रोक दिया है. मेजबान टीम ने एक समय 26.2 ओवर में एक विकेट पर 142 रन बना लिए थे. उस वक्त लग रहा था कि वह 300 से बड़ा स्कोर बनाएगी. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की वापसी करा दी. भारतीय गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) सबसे अधिक कामयाब रहे, जो करीब छह महीने बाद वनडे टीम में लौटे हैं. 

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच दूसरा वनडे ऑकलैंड में खेला गया. न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बैटिंग की. ओपनर मार्टिन गप्टिल और हेनरी निकोल्स ने पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी. युजवेंद्र चहल ने निकोल्स (41) को आउट कर भारत को पहली कामयाबी दिलाई.

यह भी पढ़ें: गप्टिल ने फिफ्टी जमाकर अपने नाम किया रिकॉर्ड, दिग्गजों को पीछे छोड़ा

युजवेंद्र चहल ने इस मैच में मार्क चैपमैन और टिम साउदी को भी पैवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने अपने 10 ओवर के स्पेल में 58 रन खर्च किए और तीन विकेट झटके. चहल ने चैपमैन को अपनी ही गेंद पर लपका. 

fallback

युजवेंद्र चहल ने छह महीने बाद वनडे मैच खेला है. उन्होंने इससे पहले आखिरी बार 14 अगस्त 2019 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैच खेला था. भारतीय टीम (Team India) ने यह मैच छह विके से जीता था. चहल ने मैच में एक विकेट लिया था. 

युजवेंद्र चहल की वनडे टीम में वापसी और उनके प्रदर्शन पर सोशल मीडिया ने उनकी तारीफ की. एक यूजर ने ट्वीट किया कि चहल पर भरोसा है. ध्यान रहे पहले वनडे मैच में हार के बाद हरभजन सिंह समेत कई पूर्व क्रिकेटरों ने युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का सुझाव दिया था. 

Trending news