Ishan Kishan: पृथ्वी शॉ नहीं, ये खिलाड़ी लेगा ईशान किशन की जगह! सीरीज जीतने के लिए होगा ये फैसला
India vs New Zealand: तीसरे टी20 मैच को जीतने के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं. वह ईशान किशन की जगह एक युवा खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं. ये खिलाड़ी टी20 क्रिकेट का बड़ा महारथी है.
India vs New Zealand 3rd T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का निर्णायक मुकाबला आज (1 फरवरी को) खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. इसके लिए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं. पिछले कुछ समय से ईशान किशन खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. उनकी जगह एक युवा खिलाड़ी को टीम में एंट्री मिल सकती है. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
ईशान किशन हो सकते हैं बाहर
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पिछले कुछ समय से वनडे क्रिकेट में तो अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन वह टी20 क्रिकेट में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. वह टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन चुके हैं. उनके ऊपर टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी है, लेकिन वह इसमें विफल साबित हुए हैं.
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका!
ईशान किशन ने पहले टी20 मैच में 4 रन और दूसरे टी20 मैच में सिर्फ 9 रन ही बनाए थे. न्यूजीलैंड के अलावा वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में फ्लॉप साबित हुए. पिछली 5 टी20 पारियों में सिर्फ 90 की स्ट्राइक रेट से 63 रन ही बना पाए हैं. ऐसे में कप्तान हार्दिक पांड्या तीसरे टी20 मैच में उनकी जगह युवा जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को मौका दे सकते हैं, जितेश शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है.
अगर जितेश शर्मा को ईशान किशन की जगह विकेटकीपिंगकी जिम्मेदारी मिलती है, तो कोच और कप्तान राहुल त्रिपाठी से ओपनिंग करवा सकते हैं.
IPL में दिखाया दम
आईपीएल में जितेश शर्मा ने पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए अपना नाम बनाया है. इस खिलाड़ी ने पंजाब के लिए अभी तक 12 मैचों में 234 रन बनाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 34 गेंदों में ताबड़तोड़ 44 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का प्रभावित किया है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वह मिडिल ऑर्डर में विस्फोटक बैटिंग करने के लिए फेमस हैं.
टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार.