नई दिल्ली: टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मुंबई में खेल रही है. इस मैच में भारतीय टीम में कई बड़े बदलाव हुए हैं. टीम से कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को भी बाहर किया गया और उन्हें बाहर करने की वजह सेलेक्टर्स ने उनका चोटिल होना बताया है. इस बात को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं. 


बीसीसीआई ने पत्ता काटने के लिए लिया चोट का सहारा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय टेस्ट टीम में लंबे समय से खराब लय से गुजर रहे अजिंक्य रहाणे और ईशांत शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की अंतिम एकादश से सम्मानजनक तरीके से बाहर करने के लिए टीम प्रबंधन ने ‘चोट’ का सहारा लिया. मैच के पहले दिन शुक्रवार को बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि रहाणे, ईशांत और रवींद्र जडेजा विभिन्न प्रकार की चोट के कारण टीम से बाहर रहेंगे. बीसीसीआई ने बताया कि रहाणे की हैमस्ट्रिंग (मांसपेशियों) में खिंचाव है जो कानपुर में पहले टेस्ट के आखिरी दिन फील्डिंग के दौरान आया था. वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो सके हैं तो दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे.


रहाणे की चोट नहीं थी घातक


कानपुर टेस्ट 29 नवंबर तक खेला गया था और रहाणे दिन के पूरे 90 ओवर तक फील्डिंग के लिए मैदान पर थे. हैमस्ट्रिंग की चोट में काफी दर्द होता है और इससे शरीर का लचीलापन प्रभावित होता है. भारतीय टीम ने गुरुवार बांद्रा कुर्ला परिसर में इंडोर अभ्यास किया था और बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने रहाणे तस्वीर जारी की थी जिसमें वह चेहरे पर बड़ी मुस्कराहट के साथ बल्लेबाजी अभ्यास कर रहे थे. इसमें उनके चेहरे परदर्द जैसा भाव नहीं था. वह शुक्रवार को सुबह फील्डिंग का अभ्यास करते भी दिखे.


पीटीआई-भाषा ने जब एक राज्य की टीम  के फिजियो से हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘हैमस्ट्रिंग खिंचाव चोट के स्तर पर निर्भर करता है और यदि यह पहले स्तर है तो आपको कम से कम दो सप्ताह के विश्राम की जरूरत होगी. अगर यह दूसरे स्तर का है तो इसके लिए कम से कम चार से छह सप्ताह की जरूरत होगी. इसकी मामूली चोट से बस आराम करके उबरा जा सकता है.’


बहाना मार कर दिया गया बाहर


टीम के लिए हालांकि किसी ऐसे खिलाड़ी को बाहर करना का फैसला मुश्किल था जिसने पिछले मैच में कप्तानी की हो, ऐसे में उन्हें 80 टेस्ट मैच के अनुभवी खिलाड़ी के लिए किसी सम्मानजनक तरीके को ढूंढना पड़ा. ईशांत के मामले में भी ऐसी ही स्थिति है. कानपुर में पहले टेस्ट के अंतिम दिन उनकी बाएं हाथ की छोटी उंगली में चोट लगी थी. आम तौर पर सीटी स्कैन या एमआरआई रिपोर्ट तुरंत मिल जाता है और टीम पिछले 72 घंटों से मुंबई में है.


ईशांत भले ही टीम में अपनी जगह फिर से हासिल कर भी ले, लेकिन क्या वह जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान की मौजूदगी में अंतिम 11 में जगह बना पायेंगे, यह एक बड़ा सवाल है.