नई दिल्ली: बेहतरीन फॉर्म में चल रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) ने न्यूजीलैंड दौरे पर दोहरा शतक ठोककर टीम इंडिया में आने का दावा ठोक दिया है. उन्होंने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भारत ए (India A vs New Zealand A) की ओर से खेलते हुए 204 रन की पारी खेली. भारतीय टीम ने शुभमन गिल की बदौलत यह मैच ड्रॉ करा लिया. इस मैच में हनुमा विहारी और प्रियांक पांचाल ने भी शतक लगाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच चार दिवसीय मैच क्राइस्टचर्च में खेला गया. भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए महज 216 रन पर सिमट गई. शुभमन गिल ने पहली पारी में 83 रन बनाए. कप्तान हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने 51 रन की पारी खेली. प्रियांक पांचाल और शादाब नदीम ने 18-18 रन बनाए. विकेटकीपर बल्लेबाज के भरत ने 16 रन बनाए. 

यह भी देखें: MS धोनी ने पत्नी पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए लगाया ‘चोरी’ का आरोप, देखें VIDEO


इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 562 रन का विशाल स्कोर बनाया. उसकी ओर से डेन क्लीवर ने 196 और मार्क चैपमैन ने 114 रन बनाए. इस तरह न्यूजीलैंड को पहली पारी में 346 रन की बढ़त मिली. 


भारत ए ने जब दूसरी पारी शुरू की तो उस पर हार का खतरा मंडरा रहा था. ओपनर मयंक अग्रवाल (0) और अभिमन्यु ईश्वरन (26) के जल्दी आउट होने से भारतीय टीम पर दबाव बढ़ गया. लेकिन इसके बाद शुभमन गिल (204), प्रियांक पांचाल (115) और हनुमा विहारी (100) ने शतक लगाकर मैच ड्रॉ करा लिया. भारतीय टीम ने इन तीनों की बदौलत दूसरी पारी में तीन विकेट पर 448 रन बना लिए थे और मैच ड्रॉ रहा. 

यह भी देखें: मोहम्मद शमी ने साड़ी में शेयर की बेटी की PHOTO, लोग बोले- एक ही तो दिल है, कितनी बार जीतोगे

भारत की सीनियर टीम भी इस समय न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) में ही है. वह अभी टी20 सीरीज खेल रही है. इसके बाद वह वनडे सीरीज और टेस्ट सीरीज खेलेगी. टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा होनी बाकी है. शुभमन गिल ने दोहरा शतक ठोककर इस टीम के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है.