IND vs NZ: हार के बाद सामने आया विराट का गम, कहा- गेंदबाजों को नहीं मिला साथ
ICC World Test Championship: न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में भारत को 7 विकेट से हराया. भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच भी 10 विकेट से हार गई थी.
क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड के हाथों दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी टीम ने गलतियों से सबक नहीं लिया और ना ही इसमें सुधार किया. भारत को दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की और भारत को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में पहली सीरीज हारने पर मजबूर कर दिया.
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बैकफुट पर नजर आई. खासकर भारतीय बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. पहले टेस्ट में उसके बल्लेबाज 165 और 191 जबकि दूसरे मैच में 242 और 124 रन ही बना सके. न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में भारत को 7 विकेट से हराया. भारतीय टीम पहला टेस्ट मैच भी 10 विकेट से हार गई थी.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: बुरी तरह फेल होकर भी स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ गए विराट
कुछ पॉजिटिव बातें भी रहीं
विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘हम इस दौरे पर कोई बहाना नहीं बना रहे हैं. हम सीख रहे हैं और गलतियों में सुधार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. टी20 काफी अच्छा था. वनडे टीम में हमारे युवाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया. यह कुछ सकारात्मक बाते हैं, लेकिन टेस्ट में एक टीम के तौर पर हम अच्छा खेल नहीं दिखा पाए, जैसा कि हम करना चाहते थे.’
हम अच्छा नहीं खेले
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमें यह स्वीकार करने की जरूरत है कि हम अच्छा नहीं खेले. हमें इन चीजों को गंभीरता से लेना होगा और इसमें सुधार करना होगा.’ कोहली ने माना कि वह और उनके बल्लेबाज न्यूजीलैंड गेंदबाजों के सामने दबाव में दिखे और इस दबाव के कारण ही उनके गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को गलती करने के लिए मजबूर किया.
यह भी पढ़ें: World Test Championship: न्यूजीलैंड ने लगाई लंबी छलांग, भारत को लगा तगड़ा झटका
हमने गलतियां दोहराईं
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमने पहले टेस्ट में जज्बा नहीं दिखाया. दूसरे टेस्ट में भी हमने पहली पारी में तो अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन इसके बाद गलतियां दोहराईं. साथ ही न्यूजीलैंड को भी इसका श्रेय दिया जाना चाहिए. न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने हम पर दबाव बनाए रखा और हम उसमें फंसे रहे.’
बल्लेबाजों ने कुछ खास नहीं किया
कोहली ने कहा, ‘आमतौर पर हमारे बल्लेबाज फाइट करते हैं, लेकिन यहां बल्लेबाजों ने कुछ खास नहीं किया, जिससे कि गेंदबाजों को आक्रमण करने का मौका मिले. यह निराशाजनक है जब टीम के बल्लेबाज अपने गेंदबाजों का साथ ना दें. घर के बाहर सीरीज और मैच जीतने के लिए आपको गेंद, बल्ले और फील्ड में एक संतुलित प्रदर्शन करने की जरूरत होती है. हमें अब इस पर विचार करना होगा कि क्या गलत हुआ.’