IND vs SA Arshdeep Singh: भारत के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे टी20 मैच में इतिहास रचने का मौका होगा. वह सेंचुरियन में टी20 इंटरनेशनल का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. दोनों टीमें इस चार मैचों की सीरीज में बढ़त हासिल करने के लिए उतरेंगी. भारत ने डरबन में पहला मैच अपने नाम किया था. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने दूसरे मुकाबले में वापसी की और सीरीज को बराबरी पर ला दिया. अब इस मैच को जीतने वाली टीम अजेय बढ़त हासिल कर लेगी. उसके ऊपर से सीरीज हारने का खतरा टल जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अर्शदीप ने 2022 में किया था डेब्यू


अर्शदीप भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन सकते हैं. 2022 में साउथम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने के बाद वह लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर अब तक उम्मीद के मुताबिक गेंदबाजी नहीं की है. पहले मैच में तो वह सफल हुए थे, लेकिन दूसरे मुकाबले में फेल हो गए थे. वह आखिरी ओवरों में टीम इंडिया को जीत नहीं दिला पाए थे.


ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी नहीं छोड़ सकता पाकिस्तान! लगेगा करोड़ों का चूना, बर्बाद हो जाएगा पीसीबी


भुवनेश्वर का तोड़ सकते हैं रिकॉर्ड


भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं. उन्होंने 86 पारियों में 90 विकेट लिए हैं. अब उनका यह रिकॉर्ड खतरे में है. अर्शदीप ने 58 पारियों में 89 विकेट झटके हैं. भुवनेश्वर से आगे निकलने के लिए उन्हें 2 विकेट की आवश्यकता है. अर्शदीप फिलहाल जसप्रीत बुमराह के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. बुमराह ने 70 टी20 में 89 विकेट लिए हैं. ओवरऑल रिकॉर्ड को देखें तो लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 79 पारियों में 96 विकेट लिए हैं.


ये भी पढ़ें: धोनी-कोहली या रोहित...किसके साथ IPL 2025 में खेलना चाहते हैं केएल राहुल? दिया अजीब जवाब


भुवनेश्वर का ये रिकॉर्ड भी खतरे में


अर्शदीप टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं. इसके लिए उन्हें मैच में 4 विकेट लेने होंगे. अगर वह ऐसा करने में सफल होते हैं तो वह भुवनेश्वर को पीछे छोड़ सकते हैं. इस साल अब तक 22 टी20 मैचों में अर्शदीप ने 34 विकेट लिए हैं. दूसरी ओर, भुवनेश्वर ने 2022 में 32 मैचों में 37 विकेट लिए थे. ओवरऑल यह रिकॉर्ड युगांडा के अल्पेश रामजानी के नाम है. उन्होंने पिछले साल 30 मैचों में 55 विकेट लिए थे.