Rahul Dravid: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से 5 मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने वाली है. इस सीरीज के लिए जब टीम इंडिया में ऐसे खिलाड़ियों का चयन हुआ जिन्होंने आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसी बीच इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने एक बड़ा बयान दिया है. द्रविड़ ने इस बात के संकेत दिए हैं कि सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका मिलने जा रहा है. 


द्रविड़ ने तोड़ा इस खिलाड़ी का दिल 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने हमेशा निरंतरता पर भरोसा किया है और उन्होंने मंगलवार को साफ संकेत दिए कि तेज गेंदबाज उमरान मलिक को अपनी बारी आने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. द्रविड़ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार से शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले बोल रहे थे.


उमरान को करना होगा इंतजार


उन्होंने उमरान के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘हमें देखना होगा कि उसे खेलने का कितना समय दे सकते हैं. हमारे पास बड़ी टीम है और हर कोई अंतिम एकादश में नहीं हो सकता.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे निरंतरता पसंद है और मैं लोगों को समय देने में विश्वास करता हूं. अर्शदीप ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और वह भी उम्दा खिलाड़ी है.’


इन गेंदबाजों का खेलना तय


द्रविड़ ने कहा, ‘हमारे पास हर्षल, भुवी और आवेश के रूप में थोड़े अनुभवी खिलाड़ी भी है जो पिछली सीरीज खेली थी. युवा खिलाड़ियों का भी होना अच्छी बात है जिससे पूल बड़ा होता है. देखते हैं कि वे क्या कर सकते हैं.’


उन्होंने उमरान की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह काफी तेज गेंदबाजी करता है. आईपीएल में भारतीय गेंदबाजों को इतनी तेज गेंदबाजी करते देखकर अच्छा लगा. वह जितना अधिक खेलेगा, उतना निखरेगा. मैं चाहूंगा कि वह टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करे.’