नई दिल्ली : घरेलू पाटा पिचों पर कमाल दिखा चुकी टीम इंडिया का अब सबसे अहम दक्षिण अफ्रीका दौरा शुरू होने वाला है. 5 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स में टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने सामने होंगी. क्रिकेट के जानकार इस दौरे को टीम का सबसे अहम दौरा मान रहे हैं, क्योंकि इसी से साबित होगा कि विराट एंड कंपनी में कितना दम है. तेज पिचों पर उसका प्रदर्शन और ताकत दोनों की परीक्षा दक्षिण अफ्रीका की तेज पिचों पर होगी. टीम इंडिया के पास टेस्ट और वनडे दोनों के लिए विशेषज्ञ खिलाड़ी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सीरीज में टीम इंडिया 3 टेस्ट मैच खेलेगी. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 6 वनडे और 3 टी 20 मैच भी खेले जाएंगे. टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की जा चुकी है. 24 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेलकर टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के लिए चली जाएगी.


जन्मदिन विशेष : एक खिलाड़ी, जिसके रहते टेस्ट मैचों में कभी नहीं हारी टीम इंडिया


टीम इंडिया का ये दौरा पूरे दो महीने तक चलेगा. इस सीरीज के सभी मैचों का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. चूंकि इस सीरीज के सभी मैच दोपहर बाद शुरू होंगे और देर रात तक चलेंगे, इसलिए क्रिकेट फैंस के लिए इस सीरीज के मैचों का कार्यक्रम जानना बहुत जरूरी है. तो आप भी जान लीजिए इस सीरीज का पूरा कार्यक्रम.


टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा
पहला टेस्ट
5 से 9 जनवरी तक. केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर. समय दोपहर 2 बजे से
दूसरा टेस्ट 13  से 17  जनवरी तक. सेंचूरियन के सुपर स्पोर्ट्स मैदान पर. समय दोपहर 1.30 बजे से
तीसरा टेस्ट 24   से 28   जनवरी तक. जोहानिसबर्ग के वांडर्रस मैदान पर. समय दोपहर 1.30 बजे से


वनडे सीरीज
पहला वनडे : 1 फरवरी, डरबन के किंग्समीड में. शाम 4.30 बजे से
दूसरा वनडे : 4 फरवरी, सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में. समय शाम 4.30 बजे से
तीसरा वनडे : 7 फरवरी, केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में. समय शाम  4.30 बजे से
चौथा वनडे : 10 फरवरी, जोहानिसबर्ग  के वांडर्रस मैदान में. समय शाम 4.30 बजे से
पांचवां वनडे : 13 फरवरी, पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज मैदान में. समय शाम  4.30 बजे से
छठा वनडे : 16 फरवरी, सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स मैदान में. समय शाम  4.30 बजे से


3 मैचों की टी-20 सीरीज
पहला टी-20 : 18 फरवरी, जोहानिसबर्ग  के वांडर्रस मैदान में. समय शाम 6 बजे से
दूसरा टी-20 : 21 फरवरी, सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में. समय रात 9:30 बजे से
तीसरा  टी-20 : 24 फरवरी, केपटाउन के न्यूलैंड्स में. समय रात 9:30 बजे से