नई दिल्ली: रोहित शर्मा को हाल ही में तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. रोहित जब से भारतीय टीम के कप्तान बने हैं तब से टीम एक भी मुकाबला अबतक नहीं हारी है. वहीं टीम इंडिया में रोहित ने कुछ ऐसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है जो उनके लिए लगातार कमाल कर रहे हैं. पूर्व कप्तान विराट कोहली का साथ भी रोहित को टीम में भरपूर मिल रहा है. लेकिन कोहली से ज्यादा रोहित एक दूसरे खिलाड़ी की बातें मान रहे हैं.


रोहित मानते हैं इस खिलाड़ी की बात


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट कोहली का अनुभव तब भी टीम के काम आ रहा है जब वो टीम के कप्तान नहीं है. लेकिन टीम में एक और ऐसा खिलाड़ी शामिल है जिसकी बातें रोहित विराट से भी ज्यादा मान रहे हैं और इतना ही नहीं उसकी बातें मानना रोहित के लिए अच्छा भी साबित हो रहा है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम के ही विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. पंत बल्ले से ज्यादा विकेट के पीछे से धमाल मचा रहे हैं और उनके डीआरएस लेने के फैसलों से दुनिया हैरान है. रोहित का रिव्यू लेने का फैसला आधे से ज्यादा बार पंत की जिद पर ही होता है और वो लगभग हर बार सही भी रहता है. 


 



श्रीलंकाई सीरीज में भी किया कमाल


श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी रोहित को कई बार पंत की बात मानते हुए देखा गया है. खासकर दूसरे टेस्ट में तो पंत की जिद्द ने टीम इंडिया को एक विकेट भी दिला दिया. दरअसल श्रीलंका की पहली पारी के 12वें ओवर के दौरान मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने आए. तभी उनकी एक गेंद श्रीलंकाई बल्लेबाज के पैड पर जा लगी. टीम इंडिया ने तभी जोरदार अपील की. हालांकि मैदानी अंपायर सहमत नहीं नजर आए और उन्होंने बल्लेबाज को नॉट ऑउट दे दिया. तभी पंत ने रोहित से लगातार डीआरएस लेने की जिद करी. रोहित ने पंत की बात मानी और रीप्ले में साफ देखने को मिला कि श्रीलंकाई बल्लेबाज आउट है. 


बुमराह ने झटके 5 विकेट 


श्रीलंका के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटक लिए हैं. उनके अलावा सभी भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन ने 2 विकेट हासिल किए हैं और अक्षर पटेल ने 1 विकेट चटकाया. श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. एंजेलो मैथ्यूज ने 43 रन बनाए. मैथ्यूज के अलावा निरोशन डिकवेला और अरविंदा डिसेलवा ही दोहरे अंक में पहुंच पाए. भारतीय गेंदबाजों ने पूरे मैच पर पकड़ बनाए रखी और श्रीलंका की पूरी टीम 109 रन ही बना सकी. इस तरह से भारत को 143 रनों की बढ़त मिल गई है.  


लगातार 15वीं सीरीज जीतना चाहेगा भारत 


श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च को बेंगलुरु के मैदान पर खेला जाना है. अगर भारतीय टीम इस मैच को जीत लेती है, तो वह एक इतिहास रच देगी. भारतीय टीम घर में लगातार 15वीं टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लेगी. अपने घर में सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में भारतीय टीम के आस-पास भी कोई नहीं है. भारत ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ हारी थी. तब टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे. उसके बाद से भारत ने कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई हैं. रोहित शर्मा मैच जीतकर इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेंगे.