नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका (Inida vs Sri Lanka) के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में बारिश के कारण बड़े अगर-मगर के साथ अटका रहा और आखिरकार उसे रद्द घोषित करना पड़ा. इस मैच के रद्द होने की वजह बारिश नहीं बल्कि ग्राउंड्समैन की गलती थी जो उनसे कवर्स हटाते समय हो गई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अचानक हुई बारिश
इस मैच में टॉस होने तक सब कुछ ठीक लग रहा था, बारिश होने की संभावना तक नहीं जताई जा रही थी. लेकिन  मैच शुरू होने के कुछ क्षण पहले बारिश शुरू हो गई. और अगले डेढ़ घंटे तक बारिश की आंख मिचौली चलती रही. लेकिन करीब दो घंटे तक जब बारिश रुकी तो एक और समस्या सामने आगई और मैच शुरू हो पाएगा या नहीं इस सवाल पर पूरे समय रोमांच बना रहा. 


यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट को मिला फैन से एक खास गिफ्ट, 3 दिन लगे थे बनाने में


यह रहा चिंता का सबब
पहले खेल शुरू होने के निर्धारित समय के 45 मिनट तक बारिश होती रही, लेकिन  उसके कुछ देर बाद फिर बारिश शुरू हो गई. फिर खबर आई कि बारिश रुक गई है और अब अगला मुआयना 9 बजे करने का तय हुआ था. वहीं  जब कवर्स हटाए गए थे तो इस प्रक्रिया में कुछ पानी पिच पर गिर गया था. इसके लिए ग्राउंड्स मैन खास उपकरणों से कोशिश कर रहे हैं. इस हिस्से को मशीनों से सुखाया जा रहा है. 



20 मिनट में धीमी हुई बारिश
पहले 15 मिनट तो बारिश लगातार होती रही और तेज भी रही, लेकिन इसके बाद बारिश धीमी होती दिखने लगी. इसके बाद लगभग आधा घंटे यानि साढ़े सात बजे तक बारिश धीमी तो हुई लेकिन उसने रुकने का नाम नहीं लिया. इसके बाद करीब 7.45 से 7.50 बजे तक बारिश रुकी और कवर्स हटाए गए.


यह हुई अनाचाही घटना
जब पहली बार बारिश रुकी उस समय बादल छंट गए थे और मैदान पर से कवर्स हटा लिए गए थे. यहां तय हुआ कि 8.15 पर मुआयना होगा. लेकिन तभी कवर्स हटाते समय एक अनचाही घटना हो गई. पिच से कवर्स हटाते समय कुछ पानी पिच पर गिर गया. 


पिच सुखाने की कोशिश
एक तरफ फैंस अंपयार्स के इंस्पेक्शन का इंतजार कर रहे थे तो दूसरी तरफ मैदान का कर्मचारी पिच पर पानी गिरने वाले हिस्से को सुखाने की कोशिश कर रहे थे. इसमें उन्होंने वैक्यूम क्लीनर का भी इस्तेमाल किया.


यह भी पढ़ें: VIDEO: जीवा की क्यूटनेस पर फिदा हुए फैंस, इस साज के साथ गाया गाना


फिर शुरू हुई बारिश
इससे पहले कि 8.15 बजे का इंस्पेक्शन हो पाता, उसी समय बूंदाबादी शुरू हो गई. कवर्स फिर मैदान पर आ गए. लेकिन इसबार बारिश ज्यादा देर नहीं रही और करीब 10 मिनट के आसपास रुक गई. फौरन ही कवर्स हटे और पिच पर फिर से काम शुरू हो गया. और इंस्पेक्शन का समय 9.00 बजे का तय हुआ. 


क्या हुआ 9.00 बजे
कुछ नहीं केवल इतना ही कि इंस्पेक्शन ही टल गया. अंपयार पिच के गीले हिस्से से संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने अपना मुआयना आधा घंटा टाल दिया. यानि 9..30 बजे ही तय होना था कि मैच होगा कि नहीं.


तो फिर कितने ओवर का मैच
कम से कम पांच ओवर का मैच होने के लिए कटऑफ समय 9.46 का तय हुआ था. यानि अगर अंपयार 9.46 से पहले मैच शुरु कराने में सफल न हो सके तो फिर कोई इंस्पेक्शन नहीं होना था और मैच रद्द घोषित कर दिया जाना था. अंपायर 9.30 बजे का मुआयना कर चुके थे और सबको अंपायरों के फैसले का इंतजार था.  



अंत में रद्द ही हुआ मैच
कटऑफ समय के करीब 10 मिनट बाद ही अंपायारों का फैसला आ सका और जैसा कि कई लोगों को अंदेशा हो रहा था मैच रद्द हो गया. और बारिश नहीं बल्कि एक मानवीय गलती, (ह्यूमन एरर) की वजह से यह मैच रद्द हो गया.