IND vs ZIM 3rd T20 Free Live Streaming : भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आज शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा. पहले दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है. तीसरे मैच में दोनों ही टीमें बढ़त लेने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. पहले मैच में भारत को जिम्बाब्वे से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी, जिसके बाद शुभमन गिल की टीम में शानदार वापसी करते हुए दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम को 100 रन से हराया. दूसरे मैच में भारत से कमाल की बैटिंग परफॉरमेंस देखने को मिली थी. आइए जानते हैं तीसरा मुकाबला कब, कहां और कैसे देखा जा सकता है? फ्री में देखने के लिए क्या करना होगा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया से जुडी वर्ल्ड चैंपियन तिकड़ी


तीसरे मुकाबले से पहले यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे की तिकड़ी भारतीय स्क्वॉड से जुड़ चुकी है. बता दें कि ये तीनों टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा थे. देरी से वतन वापसी होने के चलते वह शुरुआती दो मैचों का हिस्सा नहीं रहे. अब इन तीनों स्टार्स ने तीसरे मुकाबले से पहले कमर कस ली है. BCCI ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें यशस्वी, सैमसन और शिवम दुबे नेट्स में जमकर पसीना बहाते नजर आ रहे हैं.



भारत बनाम जिम्बाब्वे, तीसरा टी20 मैच कब देखें?


भारत बनाम जिम्बाब्वे, तीसरा टी20 मैच बुधवार 10 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा.


भारत में भारत बनाम जिम्बाब्वे तीसरा टी20 मैच टीवी पर  कहां देखें?


सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत बनाम जिम्बाब्वे मैचों का टीवी पर प्रसारण कर रहा है. सीरीज का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी) एसडी और एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल या तेलुगु) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एसडी और एचडी चैनल्स पर किया जा रहा है.


भारत बनाम जिम्बाब्वे तीसरा टी20 मैच लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?


भारत में IND बनाम ZIM तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. मोबाइल पर सोनी लिव ऐप से आप फ्री में इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. 


भारत का स्क्वॉड 


शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे.


जिम्बाब्वे का स्क्वॉड 


सिकंदर रजा (कप्तान), फराज अकरम, ब्रायन बेनेट, जॉनथन कैंपबेल, टेंडाई चटारा, ल्यूक जोंग्वे, इनोसेंट काइया, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, तादिवानाशे मारुमानी, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्रैंडन मावुता, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डियोन मायर्स, एंटम नकवी, रिचर्ड नगारवा, मिल्टन शुम्बा.