India vs Ireland 2nd T20 Highlights : भारतीय टीम ने रविवार को डबलिन में खेले गए दूसरे टी20 मैच में आयरलैंड को 33 रनों से हरा दिया. इसी के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. धाकड़ पेसर जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने इस मैच में आयरलैंड को 186 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में मेजबान 8 विकेट खोकर 152 रन ही बना पाए.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऋतुराज और संजू का धमाल


मालाहाइड में इस मुकाबले में आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन बनाए. युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 58 रन जोड़े. उन्होंने 43 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्का लगाया. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 26 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए. रिंकू सिंह ने 21 गेंदों पर 2 चौके और ताबड़तोड़ 3 छक्के लगाते हुए 38 रन बनाए. शिवम दुबे 22 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिन्होंने 16 गेंदों की अपनी पारी में 2 छक्के जड़े. आयरलैंड के बैरी मैकार्थी ने 36 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि मार्क एडायर, क्रेग यंग और बेंजामिन व्हाइट को 1-1 विकेट मिला. 


कृष्णा, बिश्नोई और बुमराह ने निभाई भूमिका


186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड ने नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाए. पेसर प्रसिद्ध कृष्णा ने पारी को कप्तान बुमराह ने पारी का तीसरा ओवर दिया. इस ओवर में उन्होंने 2 विकेट लिए. प्रसिद्ध ने ओवर की तीसरी गेंद पर पॉल स्टर्लिंग (0) जबकि अंतिम गेंद पर लोर्कन टकर (0) को शिकार बनाया. स्पिनर रवि बिश्नोई ने भी 2 विकेट लिए. कप्तान जसप्रीत बुमराह को भी 2 विकेट मिले. पेसर अर्शदीप सिंह ने एक विकेट लिया. 


ओपनर बालबिर्नी बने टॉप स्कोरर


आयरलैंड के ओपनर एंड्रयू बालबिर्नी ने मैच में सबसे ज्यादा 72 रन बनाए. उन्होंने 51 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के जड़े. मार्क एडेयर ने 23 रन जोड़े. कर्टिस कैंफर ने 17 गेंद पर 1 छक्के की मदद से 18 रन बनाए. जॉर्ज डॉकरेल ने 13 रन जोड़े. उनके अलावा बाकी कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका.