Police Case against S Sreesanth: भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे क्रिकेटर एस श्रीसंत (S Sreesanth) के खिलाफ पुलिस केस दर्ज हुआ है. केरल के रहने वाले श्रीसंत और 2 अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई है. इन तीनों पर आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज हुआ है और अब कानूनी कार्यवाही भी शुरू हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज


केरल के उत्तरी जिले की पुलिस ने क्रिकेटर एस श्रीसंत और दो सहयोगियों- राजीव कुमार और वेंकटेश किनी- के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू की है. यह मामला चूंडा के एक निवासी की ओर से दायर धोखाधड़ी की शिकायत से जुड़ा है. शिकायतकर्ता, जिसकी पहचान सरीश गोपालन के रूप में हुई है, ने आरोप लगाया है कि राजीव कुमार और वेंकटेश किनी ने 25 अप्रैल, 2019 से शुरू होने वाली अलग-अलग तारीख पर उससे कुल 18.70 लाख रुपये की मांग की. उन्होंने कथित तौर पर दावा किया कि पैसे का इस्तेमाल कर्नाटक के कोल्लूर में एक खेल अकादमी की स्थापना में किया जाएगा. ऐसा कहा गया कि अकादमी में श्रीसंत कथित तौर पर भागीदार हैं.


420 के तहत मामला


गोपालन ने खेल अकादमी में भागीदार बनने के वादे के आधार पर अपना पैसा निवेश किया था. उन्होंने अब कथित धोखाधड़ी गतिविधियों का विवरण देते हुए शिकायत दर्ज कराई है. श्रीसंत और उनके सहयोगियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई आईपीसी की धारा 420 के तहत तय की गई है, जो 'धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति देने के लिए प्रेरित करना' से संबंधित है. इन तीनों पर विशेष रूप से पहले और दूसरे आरोपी के रूप में मामला दर्ज किया गया है, जबकि श्रीसंत को इस मामले में तीसरे आरोपी के रूप में नामित किया गया है.


2013 में स्पॉट फिक्सिंग में भी शामिल


श्रीसंत का विवादों में आना कोई नई बात नहीं है. वह पहले आईपीएल के दौरान 'स्लैपगेट' में शामिल रहे. इतना ही नहीं, आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में भी उन्हें दोषी पाया गया था. श्रीसंत लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गुजरात जायंट्स के लिए अपना दांव खेल रहे हैं. श्रीसंत हाल में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 के दौरान कई प्लेटफार्म पर कमेंटेटर के रूप में नजर आए थे. (एजेंसी से इनपुट)