नई दिल्ली: बांग्लादेश ने एशिया कप का खिताब जीतने के लिए भारत को 223 रन का लक्ष्य दिया है. यह ऐसा स्कोर है, जो देखने में कम लग सकता है, लेकिन रिकॉर्ड बुक देखें तो यह बिलकुल भी छोटा नहीं कहा जा सकता. यूएई में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भी बड़े स्कोर नहीं बने हैं. यानी, ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं होने के बावजूद दोनों टीमों के खिलाफ कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वनडे क्रिकेट में अब तक 12 एशिया कप हुए हैं. एक बार टी20 विश्व कप हो चुका है. इन 13 एशिया कप में अब तक सिर्फ 4 मौके आए हैं, जब कोई टीम 230 से बड़े स्कोर का पीछा कर एशिया कप जीती है. टूर्नामेंट का सबसे बड़ा टारगेट हासिल करने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है. उसने 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ 261 रन का लक्ष्य हासिल कर 5 विकेट से मैच जीता था. 

भारत 223 से बड़ा टारगेट सिर्फ एक बार हासिल कर पाया 
भारत की बात करें तो वह सिर्फ एक बार 223 से बड़ा टारगेट हासिल कर सका है. श्रीलंका ने उसे 1995 में 231 रन का लक्ष्य दिया, जो उसने 42वें ओवर में सिर्फ दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिए थे. साल 2004 में वह 229 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सका था. वह श्रीलंका के 228 रन के जवाब में 203 रन बनाकर आउट हो गया था. इसी तरह 2008 में श्रीलंका के 273 रन के जवाब में 273 रन ही बना सका था. 


भारत 10वां फाइनल खेल रहा है 
भारतीय टीम 10वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है. उसने इसमें से छह बार खिताब जीते हैं. इनमें टी20 एशिया कप की ट्रॉफी भी शामिल है. तीन बार उसे फाइनल में शिकस्त झेलनी पड़ी है. 

बांग्लादेश तीसरा फाइनल खेल रहा है 
बांग्लादेश की टीम तीसरी बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है. उसे 2016 में टी20 एशिया कप के फाइनल में भारत ने हराया था. इससे पहले 2012 में वह वनडे फॉर्मेट के एशिया कप में पाकिस्तान से हार गया था.  


सुपर-4 में 7 विकेट से जीता था भारत 
भारत और बांग्लादेश का पिछला मुकाबला 21 सितंबर को दुबई में हुआ था. भारत ने इसमें बांग्लादेश को महज 173 रन पर आउट कर दिया था. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा के 83 रन की शानदार पारी की बदौलत 7 विकेट से मैच जीत लिया था. बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने 4 और जसप्रीत बुमराह व भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 विकेट लिए थे. 


अब तक 34 बार भिड़े हैं भारत और बांग्लादेश 
भारत और बांग्लादेश के बीच यह 35वां वनडे मुकाबला है. इससे पहले दोनों टीमें अब तक 34 वनडे मैचों में भिड़ चुकी हैं. भारत ने इनमें से 28 मुकाबले जीते हैं. बांग्लादेश के नाम 5 जीत दर्ज हैं. साल 2007 में चटगांव का वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था.