IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अचानक घबरा गए हैं, जिसके पीछे की वजह बेहद भयानक है. इयान हीली ने भारत के खिलाफ 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाली अपनी चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के किसी भी अभ्यास मैच में नहीं खेलने को लेकर थोड़ा चिंतित होने की बात स्वीकार की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अचानक घबराया ये AUS दिग्गज


ऑस्ट्रेलियाई टीम नागपुर में शुरुआती टेस्ट से पहले भारत में एक भी अभ्यास मैच नहीं खेलेगी और दौरा करने वाली टीम के सदस्य उस्मान ख्वाजा ने हाल में कहा कि इससे उपमहाद्वीप में स्पिन विकेटों पर टीम को कोई नुकसान नहीं होगा. उस्मान ख्वाजा ने हाल में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में कहा था, ‘जब हम खेलेंगे तो वहां का विकेट स्पिन कर सकता है, लेकिन वहां का विकेट गाबा की तरह घास से भरा भी हो सकता है तो अभ्यास मैचों का कोई मतलब नहीं है.’


बेहद भयानक है वजह


उस्मान ख्वाजा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने आखिरकार सीख लिया है. जब मैंने सुना कि हमारा अभ्यास मैच नहीं है तो मैं मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनल्ड के पास गया और कहा, ‘अच्छा विचार’. वहीं, हीली उनकी बात से इत्तेफाक नहीं रखते हैं और उन्होंने कहा कि ख्वाजा जैसे खिलाड़ी को (जो अभी टॉप फॉर्म में हैं) भले ही भारतीय पिचों से तालमेल बिठाने की जरूरत शायद नहीं हो, लेकिन टीम में ऐसे कई खिलाड़ी होंगे जिन्हें उप-महाद्वीप के विकेट का आदी होने की जरूरत होगी. इयान हीली ने गुरूवार को सेन रेडिया से कहा, ‘यह बात फॉर्म में चल रहा बल्लेबाज (ख्वाजा) कर रहा है. अभ्यास मैच भले ही फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी के नहीं हो लेकिन कुछेक के लिए यह जरूरी है.’ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर इयान हीली फॉर्म में चल रहे उस्मान ख्वाजा की राय से सहमत नहीं हैं कि भारत में नौ फरवरी से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए अभ्यास मैचों की जरूरत नहीं है.'


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मुकाबले:


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 


पहला टेस्ट मैच, 9-13 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, नागपुर   


दूसरा टेस्ट मैच, 17-21 फरवरी, सुबह 9.30 बजे, दिल्ली


तीसरा टेस्ट मैच, 1-5 मार्च, सुबह 9.30 बजे, धर्मशाला


चौथा टेस्ट मैच, 9-13 मार्च, सुबह 9.30 बजे, अहमदाबाद


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.


(Source Credit - PTI)