IND vs AUS: दूसरे टी20 मैच में सूर्यकुमार देंगे इस धाकड़ पेसर को मौका? उखाड़ देता है गिल्लियां
IND vs AUS 2nd T20 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में भारत की प्लेइंग-11 में बदलाव देखने को मिल सकता है. एक युवा तेज गेंदबाज को मौका मिल सकता है. बता दें कि सीरीज में टीम इंडिया की कमान इस फॉर्मेट के धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) संभाल रहे हैं.
India vs Australia 2nd T20, Predicted Playing 11 : भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है. टीम इंडिया को अब रविवार यानी 26 नवंबर को सीरीज का दूसरा टी20 मैच त्रिवेंद्रम में खेलना है. इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव किया जा सकता है. बता दें कि सीरीज में टीम इंडिया की कमान इस फॉर्मेट के धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) संभाल रहे हैं.
सीरीज में भारत के पास बढ़त
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच 23 नवंबर को विशाखापत्तनम में खेला गया. मेजबानों ने ये मैच 2 विकेट से अपने नाम किया. कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने अर्धशतक जड़े और जीत में योगदान दिया. प्लेयर ऑफ द मैच सूर्या ने 80 रनों की तूफानी पारी खेली और ईशान के साथ तीसरे विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी की. अब तिरुवनंतपुरम में 26 नवंबर को होने वाले मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11 में बदलवा किया जा सकता है.
आवेश खान को दे सकते हैं मौका
भारतीय टीम ने पहले टी20 मैच में बल्लेबाजी तो अच्छी की लेकिन गेंदबाजों ने उतना प्रभावित नहीं किया. ऐसे में भारतीय टीम में अगर बदलाव होता है तो गेंदबाजी में ही हो सकता है. पिछले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पेसर प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर के अपने कोटे में 50 रन लुटाए थे. अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 41 जबकि स्पिनर रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 54 रन लुटाए. तीनों ही गेंदबाज महंगे साबित हुए. अगर बदलाव होता है तो प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर किया जा सकता है. उनकी जगह युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को मौका मिल सकता है.
एशियन गेम्स में जीता गोल्ड
26 साल के आवेश खान ने अभी तक भारत के लिए 16 टी20 और 5 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में उन्होंने 3 विकेट लिए जबकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 विकेट झटके. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मध्यप्रदेश के लिए खेलने वाले आवेश खान ने 38 मैचों में 3.12 के इकॉनमी रेट से 149 विकेट लिए हैं. वह एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम के साथ हांगझोउ भी गए थे.