IND vs AUS: Adelaide Test में Team India की शर्मनाक हार, सीरीज में 1-0 से आगे Australia
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में गए पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया (Team India) को 8 विकेट से हार मिली है.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने ए़डिलेड ओवल (Adelaide Oval) में टीम इंडिया (Team India) को 8 विकेट से मात दी है. भारत अब सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के गेंदबाजों के आगे भारत ने घुटने टेक दिए, जिसकी वजह से उसे हार झेलनी पड़ी
हेजलुड की शानदार बॉलिंग
ऑस्ट्रेलिया (Australia) की तरफ से जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने भारत की दूसरी पारी में किसी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया और उन्होंने महज 8 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. उन्होंने इस मैच की पहली पारी में 1 विकेट हासिल किया था.
भारतीय बल्लेबाजी नाकाम
टीम इंडिया (Team India) ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय शेर पूरी तरह ढेर हो गए. भारत की पूरी टीम 36 रन पर ऑल आउट हो गई. ये टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का न्यूनतम स्कोर है.
कंगारुओं को आसान लक्ष्य
मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 90 रन का आसान सा दिखने वाला लक्ष्य मिला था. जिसे उसने 2 विकेट खोकर पूरा कर लिया और ये टेस्ट मैच तीसरे दिन ही खत्म हो गया.
बर्न्स की फिफ्टी
जो बर्न्स (Joe Burns) ने आज विनिंग फिफ्टी लगाई. उन्होंने मैच के आखिरी गेंद पर सिक्स लगाकर न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया (Australia) को मैच जिताया बल्कि 63 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया. उन्होंने कुल 51 रन बनाए.
यह भी पढ़ें- IND VS AUS: ब्रेट ली ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को दिया ये दिलचस्प ऑफर
शमी हुए चोटिल
मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के हाथ में चोट लगी है, जिसकी वजह से उन्हें रिटायर्ड हर्ट घोषित करना पड़ा. वो बॉलिंग करने के लिए भी मैदान में नहीं आ पाए. मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, 'शमी के हाथ का स्कैन किया जाएगा, जिसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.'