भारत के `दुश्मन` ने फिर ठोका शतक...ब्रिस्बेन में मचाई तबाही, स्पेशल लिस्ट में एंट्री
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खूंखार बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने एक बार फिर से भारतीय टीम के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने ब्रिस्बेन में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में शतक ठोक दिया. हेड ने 160 गेंद में ही 152 रन ठोक दिए.
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खूंखार बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने एक बार फिर से भारतीय टीम के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने ब्रिस्बेन में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में शतक ठोक दिया. हेड ने 160 गेंद में ही 152 रन ठोक दिए. हेड के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरे दिन स्टंप तक पहली पारी में 7 विकेट पर 405 रन बना लिए. भारतीय टीम से उनको कुछ ज्यादा ही लगाव है. वह जब भी टीम इंडिया के सामने आते हैं तो दीवार बन जाते हैं.
वॉर्नर के बाद नंबर-2 बने हेड
हेड ने अपनी पारी के दौरान कई उपलब्धियां हासिल कीं. वह भारत के खिलाफ सबसे तेज 150 रन पूरे करने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर पहुंच गए. वह पूर्व विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए. वॉर्नर ने 2012 में पर्थ के ग्राउंड पर 128 गेंद पर 150 रन पूरे कर लिए थे. हेड ने इसके लिए 157 गेंदों का सामना किया.
भारत के खिलाफ फिर से बरसाए रन
भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल के बाद पहली बार किसी टीम के बल्लेबाजों ने 200 या उससे अधिक रन की साझेदारी की है. हेड और स्मिथ ने ब्रिस्बेन की पहली पारी में चौथे विकेट के लिए 241 रन जोड़े. संयोग कि बात है कि पिछली बार भी इन दोनों बल्लेबाजों ने ही ऐसा किया था. तब ऑस्ट्रेलिया की टीम 3 विकेट पर 76 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी. हेड और स्मिथ ने 285 रन जोड़े थे. इस बार कंगारू टीम का स्कोर 3 विकेट पर 75 रन था और दोनों ने 241 रन की साझेदारी कर दी.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया 400 पार...ब्रिस्बेन में बारिश के बाद आई हेड-स्मिथ की आंधी, बुमराह बचाई टीम इंडिया की लाज
स्पेशल लिस्ट में हेड का नाम
हेड ने एक खास उपलब्धि इस मैच के दौरान हासिल की. वह एक मैदान पर एक ही साल में मैच की दोनों पारियों में शून्य पर आउट होने के साथ-साथ उसी ग्राउंड पर उसी साल शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज बन गए.
एक ही कैलेंडर वर्ष में एक ही मैदान पर दोनों पारियों में शून्य और एक शतक का रिकॉर्ड
वजीर मोहम्मद (पाकिस्तान)- पोर्ट ऑफ स्पेन - 1958
एल्विन कालीचरण (वेस्टइंडीजः - पोर्ट ऑफ स्पेन - 1974
मर्वन अटापट्टू (श्रीलंका)- कोलंबो - 2001
रामनरेश सरवन (वेस्टइंडीज)- किंग्स्टन - 2004
मोहम्मद अशरफुल (बांग्लादेश)- चटगांव - 2004
ट्रैविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)- ब्रिस्बेन - 2024
ये भी पढ़ें: शतक से सातवें आसमान पर स्मिथ...जो रूट के महारिकॉर्ड की कर ली बराबरी, स्टीव वॉ और केन विलियम्सन से निकले आगे
स्मिथ के साथ दूसरी बार 200+ की साझेदारी
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 200+ की साझेदारी करने वाली ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी में हेड और स्मिथ दूसरे स्थान पर हैं. दोनों ने दूसरी पारी बार ऐसा किया है. पोंटिंग और क्लार्क पहले नंबर पर हैं. दोनों ने 3 बार भारतीय टीम के खिलाफ 200 या उससे अधिक रन की साझेदारी की है.