India vs Bangladesh Test: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होगा. बांग्लादेश के खिलाफ इस दो मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ ये दो मैचों की टेस्ट सीरीज हर हाल में जीतनी होगी. टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. भारत के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के एक स्टार खिलाड़ी और रोहित शर्मा व विराट कोहली के सबसे बड़े दुश्मन के खेलने पर बड़ा अपडेट आया है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया के लिए बड़ी खबर


बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के टेस्ट करियर और उनके वर्क लोड मैनेजमेंट को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता गाजी अशरफ हुसैन ने ये साफ कर दिया है कि शाकिब अल हसन ने इस साल के बाकी सभी टेस्ट मैचों के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है. बांग्लादेश पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रहा है. पाकिस्तान दौरे के समापन के बाद बांग्लादेश को क्रमशः भारत, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो-दो टेस्ट मैच खेलने हैं.


टेस्ट सीरीज में खेलेगा विराट-रोहित का सबसे तगड़ा दुश्मन


इससे पहले, शाकिब का भारत के खिलाफ खेलना तय नहीं था और वह केवल पाकिस्तान दौरे के लिए उपलब्ध थे. अब अनुभवी ऑलराउंडर ने साल के बाकी सभी टेस्ट मैचों के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है. बांग्लादेश को 2024 में आठ टेस्ट खेलने हैं. क्रिकबज ने अशरफ के हवाले से बताया, 'जुलाई के अंत में हमने शाकिब से बात की थी. जिम्बाब्वे सीरीज के दौरान, हम उनकी योजनाओं को समझना चाहते थे. दिसंबर तक आठ टेस्ट मैचों के साथ हमारा कार्यक्रम काफी व्यस्त है.' क्रिकेट के मैदान पर शाकिब अल हसन अपनी घातक गेंदबाजी के कारण विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए सबसे बड़े दुश्मन साबित हुए हैं. शाकिब अल हसन टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. 


टेस्ट सीरीज से पहले आया बड़ा अपडेट 


बांग्लादेश के मुख्य चयनकर्ता गाजी अशरफ हुसैन ने कहा, 'शाकिब ने हमें आश्वासन दिया है कि वह सभी टेस्ट खेलेंगे और हर सीरीज से पहले सभी अभ्यास सत्रों में भाग लेंगे. उनके 14 या 15 अगस्त के आसपास टीम से जुड़ने की उम्मीद है.' अशरफ ने बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जताई. शाकिब राजनीति में सक्रिय हैं. बांग्लादेश में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो चुकी है और ऐसे में खिलाड़ियों की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच 21 अगस्त को रावलपिंडी में खेला जाएगा.


भारत के लिए क्यों अहम है बांग्लादेश टेस्ट सीरीज? 


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में भारत फिलहाल टॉप पर है. भारत ने इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की साइकिल में अभी तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं. भारत ने इस दौरान 6 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया को इसके अलावा 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है. भारत का जीत प्रतिशत फिलहाल 68.52 है. प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें ही साल 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेंगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने के लिए टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ ये दो मैचों की टेस्ट सीरीज हर हाल में जीतनी होगी.