अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड (India vs England 3rd T20) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला कल यानी मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें फिलहाल सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित की हो सकती है वापसी 


इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टी-20 मैचों में रोहित शर्मा को आराम दिया गया था. तीसरे टी-20 मैच में उनका लौटना तय माना जा रहा है. ऐसे में खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल पर गाज गिर सकती है.


खतरे में राहुल की जगह 


केएल राहुल (KL Rahul) लगातार दो टी20 मैचों में फ्लॉप रहे हैं. पहले टी20 मैच में राहुल 1 रन बनाकर आउट हुए थे. वहीं, दूसरे टी20 मुकाबले में वह खाता भी नहीं खोल पाए. 


ईशान किशन की जगह तय 


दूसरे टी-20 मैच में ओपनिंग करने वाले ईशान किशन ने 56 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिससे उनकी जगह टीम में बरकरार रह सकती है. ऐसे में केएल राहुल को रोहित शर्मा के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह खाली करनी होगी. 


सीरीज 1-1 की बराबरी पर


टी20 सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से शर्मनाक हार झेलने के बाद भारत ने दूसरे मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की थी. अब भारत की नजर तीसरे टी-20 में जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने पर होगी.


संभावित टीमें:


भारत: विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर.


इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड, सैम कुरेन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो और जोफ्रा आर्चर.