IND vs ENG: रोहित शर्मा ने बंद किया पिच को कोसने वालों का मुंह, `भारत किसी भी पिच पर टेस्ट जीत सकता है`
India vs England 3rd Test Highlights: सपाट पिच पर इंग्लैंड के खिलाफ 434 रनों की रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि भारतीय टीम किसी भी पिच पर मैच जीतने की काबिलियत रखती है.
Rohit Sharma Statement: सपाट पिच पर इंग्लैंड के खिलाफ 434 रनों की रिकॉर्ड जीत दर्ज करने के बाद कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि भारतीय टीम किसी भी पिच पर मैच जीतने की काबिलियत रखती है. भारत ने तीसरे टेस्ट के चौथे दिन रविवार को जीत के लिए 557 रनों का लक्ष्य देकर इंग्लैंड को महज 122 रन पर समेटकर पांच मैच की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली.
रोहित शर्मा ने बंद किया पिच को कोसने वालों का मुंह
रोहित शर्मा ने मीडिया से कहा, ‘हमने इस तरह के विकेट पर पहले भी काफी मैच जीते हैं. टर्निंग पिच जहां गेंद टर्न लेती है, हमारी मजबूत बनी हुई हैं. इससे हमें संतुलन मिलता है. हमने कई वर्षों तक नतीजे दिए हैं और हम भविष्य में भी नतीजे हासिल करते रहेंगे, लेकिन हम कुछ निश्चित चीजों पर काबू नहीं रख सकते जैसे हम यह चर्चा नहीं करते कि हमें ‘रैंक टर्नर’ पिच चाहिए या नहीं. हम मैच से दो दिन पहले स्थल पर आते हैं और वैसे भी हम दो दिन में क्या ही कर सकते हैं?’
भारत कहीं भी जीतने का प्रबल दावेदार
रोहित शर्मा ने कहा, ‘क्यूरेटर फैसला करते हैं और पिच तैयार करते हैं. हमारे पास किसी भी विकेट पर खेलने और मैच जीतने की ताकत है. हमने जब दक्षिण अफ्रीका में केपटाउट में मैच जीता था तो हर कोई जानता था कि वो कैसा विकेट था.’ रोहित ने कहा कि भारतीय टीम ने सभी परिस्थितियों से निकलने का तरीका ढूंढ लिया है जो पहले तीन टेस्ट में देखा जा सकता है.
हैदराबाद में पिच धीमी थी
रोहित शर्मा ने कहा, ‘पिछले तीन टेस्ट में, अलग अलग तरह की चुनौतियां थीं. पहले टेस्ट में हैदराबाद में गेंद स्पिन कर रही थी और पिच धीमी थी. विशाखापत्तनम में गेंद नीची रह रही थी. जैसे मैच आगे बढ़ा विकेट धीमा हो गया. यहां पहले दिन यह अच्छी रही. आज हमने देखा कि गेंद टर्न ले रही थी और यह धीमी थी. यह पिचों की प्रकृति में होता है, हमें भारत में इस तरह की पिचें मिलती हैं, लेकिन अगर हमें ‘रैंक टर्नर’ मिलती हैं तो हम उन पर भी खेलेंगे.’
रवींद्र जडेजा ने दूसरी पारी में झटके पांच विकेट
पहली पारी में शतक जड़ने वाले और दूसरी पारी में 41 रन देकर पांच विकेट झटकने वाला स्पैल डालने वाले रवींद्र जडेजा (112 रन) के बारे में रोहित ने कहा, ‘हमने देखा है कि वह परिस्थितियों को बखूबी समझता है. यहां यह उसका गृहनगर है तो वह हालात को बेहतर ढंग से समझता था. पिछले कुछ वर्षों में उसने भारत में और विदेश में हमारे लिए कुछ महत्वपूर्ण रन जुटाए हैं. वह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है और उसके बल्लेबाजी में आत्मविश्वास को देखते हुए हमने उसे पहली पारी में ऊपरी क्रम में भी भेजा था.’
सरफराज खान टीम इंडिया के लिए एक्स फैक्टर
सरफराज खान के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उसने घरेलू क्रिकेट में काफी अनुभव हासिल किया है, जिससे टीम प्रबंधन को उनके डेब्यू से पहले किसी भी तरह की योजना की चर्चा करने की जरूरत नहीं पड़ी. रोहित ने कहा, ‘मैंने सरफराज को बल्लेबाजी करते हुए उतना नहीं देखा है, लेकिन उसने मुंबई के लिए मुश्किल परिस्थितियों में रन जुटाए हैं. वह रनों का भूखा है और पिछले चार-पांच वर्षों में वह घरेलू क्रिकेट में लगातार रन जुटा रहा है इसलिए वह अच्छा ही कर रहा है.’