India vs England: भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे पर तीन वनडे मैच और तीन टी20 मैच खेलने हैं, इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. रोहित की क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट्स में वापसी हुई है. वहीं, वनडे टीम में पांच महीने के बाद एक स्टार खिलाड़ी को मौका मिला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खिलाड़ी को मिला मौका 


इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शिखर धवन को पांच महीने के बाद टीम इंडिया में मौका मिला है. शिखर धवन ने अपना आखिरी वनडे मैच 11 फरवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. अब उन्हें दोबारा टीम इंडिया में शामिल किया गया है. इससे उनके डूबते हुए करियर को सहारा मिला है. अब फैंस को लंबे समय बाद मैदान पर शिखर धवन और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर दिखाई 
देगी.


आईपीएल में दिखाया दम 


शिखर धवन ने आईपीएल 2022 में कमाल का खेल दिखाया. वह पंजाब किंग्स के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. शिखर धवन ने अपनी खोई हुई लय पाकर खूब रन बनाए. धवन ने आईपीएल 2022 के 14 मैचों में 460 रन बनाए हैं. 36 साल की उम्र में भी धवन की फुर्ती युवाओं को मात देती है. पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. 


टीम इंडिया को जिताए कई मैच 


शिखर धवन ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. वह हमेशा से ही टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाने के लिए फेमस हैं. उनके पास वह कला है कि वो किसी भी पिच पर रन बना सकते हैं. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. शिखर धवन ने भारत के लिए 146 मैचों में 6284 रन बनाए हैं. 


3 वनडे मैचों के लिए भारत की टीम


रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जे बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह