Video: वॉशिंगटन सुंदर ने फेंकी सीरीज की सबसे घातक गेंद! टॉम लैथम को भयंकर अंदाज में किया क्लीन बोल्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट के पहले दिन पहले ही सेशन में वॉशिंगटन सुंदर की कातिलाना गेंदबाजी देखने को मिली है. टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी एक `जादुई गेंद` से न्यूजीलैंड के कप्तान और खतरनाक बल्लेबाज टॉम लैथम को क्लीन बोल्ड कर सनसनी मचा दी.
IND vs NZ 3rd Test Day 1: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में जारी तीसरे टेस्ट मैच में जब भारतीय टीम टॉस हारकर वानखेड़े की पिच पर पहले गेंदबाजी के लिए उतरी तो लगा उसे विकेट चटकाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ेंगे. हालांकि ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने न्यूजीलैंड के दो खतरनाक बल्लेबाजों को आउट कर टीम इंडिया का पलड़ा थोड़ा भारी कर दिया है. लंच से पहले ही न्यूजीलैंड की टीम ने अपने शुरुआती 3 विकेट 72 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे. 27 ओवर खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 3 विकेट गंवाकर 92 रन बना लिए हैं. विल यंग (38 रन) और डेरिल मिचेल (11 रन) क्रीज पर हैं. भारत की तरफ से अभी तक वॉशिंगटन सुंदर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. वहीं, आकाशदीप को एक विकेट मिला.
वॉशिंगटन सुंदर ने फेंकी सीरीज की सबसे घातक गेंद!
न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट के पहले दिन पहले ही सेशन में वॉशिंगटन सुंदर की कातिलाना गेंदबाजी देखने को मिली है. टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी एक 'जादुई गेंद' से न्यूजीलैंड के कप्तान और खतरनाक बल्लेबाज टॉम लैथम को क्लीन बोल्ड कर सनसनी मचा दी. सोशल मीडिया पर वॉशिंगटन सुंदर की इस मैजिकल गेंद की खूब चर्चा हो रही है. टॉम लैथम को 28 रन के निजी स्कोर पर वॉशिंगटन सुंदर ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखा दी. वॉशिंगटन सुंदर की इस गेंद के सामने टॉम लैथम के पास कोई भी जवाब नहीं था.
टॉम लैथम को भयंकर अंदाज में किया क्लीन बोल्ड
वॉशिंगटन सुंदर की इस टर्निंग गेंद ने टॉम लैथम का ऑफ स्टंप उड़ा दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वॉशिंगटन सुंदर की इस गेंद को देखकर एक बार ऐसा लगा कि ये इस टेस्ट सीरीज की सबसे बेहतरीन गेंद है. वॉशिंगटन सुंदर ने जैसे ही न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम को 28 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया तो भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा खुशी से झूम उठे. रोहित शर्मा जानते थे कि टॉम लैथम जैसे खतरनाक बल्लेबाज को सस्ते में आउट करना भारतीय टीम के लिए कितनी बड़ी सफलता है.
देखते रह गए टॉम लैथम
दरअसल, हुआ यूं कि न्यूजीलैंड की पहली पारी के दौरान 16वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी के लिए आए. 16वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने छठी गेंद पर कुछ ऐसा किया जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. वॉशिंगटन सुंदर के इस ओवर की छठी गेंद ने न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम का ऑफ स्टंप उड़ा दिया. वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पिच पर टिप्पा खाकर टर्न लेते हुए हल्का बाहर की तरफ निकली और टॉम लैथम का ऑफ स्टंप उड़ा दिया. टॉम लैथम क्लीन बोल्ड होकर देखते रह गए.
चकमा खा जाते हैं विरोधी बल्लेबाज
ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर की सबसे खास बात ये है कि वह अपने ओवर बहुत तेजी के साथ पूरा करते हैं, जिससे विरोधी बल्लेबाज कई बार चकमा खा जाते हैं. वॉशिंगटन सुंदर विकेट टू विकेट बॉलिंग से बल्लेबाजों को रन बनाने का कम ही मौका देते हैं. वॉशिंगटन सुंदर का बतौर गेंदबाज, फील्डर और बल्लेबाज रिकॉर्ड बहुत शानदार है. वॉशिंगटन सुंदर ने 6 टेस्ट मैचों में 19 विकेट हासिल किए हैं और 60.80 की औसत से 304 रन भी बनाए हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने 22 वनडे मैचों में 23 विकेट और 52 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 47 विकेट हासिल किए हैं. वॉशिंगटन सुंदर ने वनडे मैचों में 315 रन और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 161 रन बनाए हैं. 60 IPL मैचों में वॉशिंगटन सुंदर ने 37 विकेट हासिल किए हैं और 378 रन भी बनाए हैं.