Asia Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को होने वाले एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच पर सभी की नजरें हैं लेकिन पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने इसे महज एक क्रिकेट मैच की तरह बताया है. एशिया कप 27 अगस्त से शुरू होगा और अगले दिन खिताब की प्रबल दावेदार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. वसीम अकरम ने एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘सभी की नजरें इसी मैच पर लगी है, क्योंकि लोगों को इन दोनों टीमों को आपस में खेलते देखने की आदत नहीं है लिहाजा उन्हें इस मैच का इंतजार है.’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वसीम अकरम ने भारत-PAK मैच से पहले दिया ये बयान 


वसीम अकरम ने कहा, ‘मैं दोनों देशों के क्रिकेटप्रेमियों से अनुरोध करना चाहता हूं कि इसे सिर्फ एक क्रिकेट मैच की तरह ही लें जिसमें एक टीम हारेगी और एक जीतेगी.’ भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर बनने वाली हाइप से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा,‘मैं खिलाड़ियों से यही कहूंगा कि अपने खेल पर फोकस रखें और सोशल मीडिया हाइप से दूर रहें.’


'पाकिस्तान के हौसले बुलंद'


वसीम अकरम ने कहा कि पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हराने के बाद से पाकिस्तान टीम का कायाकल्प हो गया है और वह नए आत्मविश्वास के साथ उतरेगी. वसीम अकरम ने कहा, ‘पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हराकर पाकिस्तान के हौसले बुलंद हुए हैं. यह युवा टीम है, लेकिन लगातार अच्छा खेल रही है. मिडिल ऑर्डर कमजोर कड़ी हो सकता है जिसमें इफ्तिखार अहमद के अलावा किसी के पास अनुभव नहीं है.’’


पाकिस्तान को करारा झटका


वसीम अकरम ने कहा, ‘दोनों टीमों के लिए इस मैच में जीत की कुंजी मानसिकता होगी. एशिया कप में दोनों टीमों के लिए यह सबसे अहम मुकाबला भी है.’ वसीम अकरम ने स्वीकार किया कि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के चोट के कारण बाहर होने से पाकिस्तान को करारा झटका लगा है. वसीम अकरम ने कहा ,‘शाहीन की कमी पाकिस्तान को बहुत खलेगी, क्योंकि वह नई गेंद से विकेट लेने में माहिर है. वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और दुनिया के शीर्ष तीन तेज गेंदबाजों में से है, लेकिन उसे घुटने में चोट लगी है और ठीक होने में समय लगेगा.’


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर