रोहित सेना को पाकिस्तान के इन 3 प्लेयर्स से रहना होगा अलर्ट, तोड़ सकते हैं एशिया कप का सपना
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में 28 अगस्त को मुकाबला होगा. इसके लिए रोहित सेना को पाकिस्तान के तीन प्लेयर्स से सावधान रहना होगा.
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच जब भी मुकाबला होता है तो इसके लिए फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित होते हैं. भारत और पाकिस्तान पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भिड़े थे जब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी मात दी थी. ऐसे में इस बार 28 अगस्त को होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम को पाकिस्तान के तीन प्लेयर्स से अलर्ट रहना होगा. ये खिलाड़ी टीम इंडिया की की जीत का सपना तोड़ सकते हैं. आइए जानते हैं, इन प्लेयर्स के बारे में.
पाकिस्तान के पास टी20 क्रिकेट का नंबर 1 बल्लेबाज
बाबर आजम (Babar Azam) दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज में हैं. वह अभी टी20 रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज हैं. बाबर ने पिछले दो टी20 पारियों शानदार हाफ सेंचुरी जमाईं हैं. उनके पास स्पिन और तेज गेंदबाजी खेलने की गजब क्षमता है. बाबर आजम ने टी20 क्रिकेट के 74 मैचों में 2686 रन बनाए हैं. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने भारत के खिलाफ 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. ऐसे में युजवेंद्र चहल एंड कंपनी को उनके बाबर आजम के खिलाफ अलग रणनीति अपनानी होगी.
इस विकेटकीपर को करना होगा जल्दी आउट
पिछले कुछ सालों में मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजी क्रम में अहम कड़ी साबित हुए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में वह भारतीय टीम के लिए एक बुरा सपना साबित हुए हैं. वह पारी की शुरुआत में बहुत ही खतरनाक नजर आते हैं. मोहम्मद रिजवान यूएई के हालात को बहुत ही अच्छी तरह से पहचानते हैं. पाकिस्तान टीम ने वहां बहुत अधिक क्रिकेट खेला है. ऐसे में भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह को इस खिलाड़ी पर लगाम लगानी होगी.
इस गेंदबाज से बचना होगा
पाकिस्तान की गेंदबाजी हमेशा से ही उसका मजबूत पक्ष रही है. शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) ने पिछले कुछ सालों में अपने गेंदों के दम पर बड़े से बड़े बल्लेबाजों को डराया है. शाहीन अफरीदी ने 40 टी20 मैचों में 47 विकेट चटकाए हैं. अफरीदी नई गेंद से कातिलाना गेंदबाजी करते हैं. ऐसे में भारत के रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल को इस खिलाड़ी से बचकर खेलना होगा. अगर टीम इंडिया को मैच अपनी झोली में करना है, तो शाहीन शाह अफरीदी की गेंदों से पार पाना होगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर