IND vs PAK: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने पहुंचीं, वह भी तब जब ऋषभ पंत को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया. हाल ही में ऋषभ पंत और  उर्वशी रौतेला के बीच सोशल मीडिया पर जबरदस्त जंग देखने को मिली थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्विटर पर फैंस ने जमकर लिए मजे


रविवार को जब दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के दौरान उर्वशी रौतेला को देखा गया, तब फैन्स खुद को नहीं रोक पाए. फैन्स ने ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला को लेकर सोशल मीडिया पर काफी मीम्स वायरल कर दिए. ट्विटर पर फैंस ने जमकर मजे लिए हैं.







ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया 


बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के महामुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया. रोहित शर्मा ने विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है, जिसके बाद गौतम गंभीर समेत कई क्रिकेट दिग्गजों ने नाराजगी जताई है.