IND vs PAK Reserve Day Colombo Weather Forecast: एशिया कप सुपर-4 राउंड के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें 10 सितंबर को आमने-सामने थी. लेकिन लगातार बारिश के कारण इस मुकाबले को रिजर्व डे में खिंचना पड़ा है. इस मैच का नतीजा अब रिजर्व डे (11 सितंबर)  में निकलेगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एक बार फिर आमने-सामने होंगी. मैच की शुरुआत वहीं से होगी, जहां बारिश की वजह से रोका गया था. लेकिन इस मैच से पहले कोलंबो से क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजर्व डे पर भी नहीं खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच?


भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 24.1 ओवर में 2 विकेट पर 147 रन बना लिए थे. अब रिजर्व डे में भी भारतीय टीम इसी स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी. लेकिन कोलंबो में सोमवार (11 सितंबर) को मौसम भी काफी खराब दिखाई दे रहा है. Accuweather के मुताबिक, इस दिन बारिश की आशंका 99 प्रतिशत है. यानि, कोलंबो में सोमवार को फिर तेज बारिश के आसार हैं. दिनभर बादल छाए रहने की आशंका भी 95 प्रतिशत है. रिजर्व डे पर डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल भी किया जाएगा. अगर मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो दोनों टीमों के बीच अंक बांटे जाएंगे.



रोहित शर्मा-शुभमन गिल की विस्फोटक पारियां


इस मैच की शुरुआत में रोहित शर्मा और शुभमन गिल का तूफान देखने को मिला. दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाई. रोहित और शुभमन ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी निभाई. हिटमैन  49 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली. वहीं, शुभमन ने वनडे करियर का आठवां अर्धशतक लगाया. शुभमन 52 गेंदों में 10 चौके की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए. इस साझेदारी को शादाब खान ने तोड़ा. उन्होंने कप्तान रोहित को आउट किया. फिलहाल केएल राहुल 28 गेंदों में 17 रन और विराट कोहली 16 गेंदों में आठ रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. ये दोनों खिलाड़ी ही रिजर्व डे पर भारत की पारी को आगे बढ़ाएंगे.


बारिश की भेंट चढ़ा था पहला मैच


एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेला गया था. ये मैच कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में खेला गया था. लेकिन ये मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका और खराब मौसम के चलते रद्द कर दिया गया था. ऐसे में दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांटा गया था. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए. इसके बाद पाकिस्तान टीम बल्लेबाजी ही नहीं कर पाई थी.