Rohit Sharma Statement: 27 साल बाद भारत को श्रीलंका के खिलाफ उसकी ही धरती पर वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका के खिलाफ इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया की 0-2 से शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा बेहद नाराज हैं. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया में बदलाव के संकेत दिए हैं. बता दें कि भारत ने इससे पहले अगस्त 1997 में श्रीलंका की धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई थी. श्रीलंका ने अगस्त 1997 में तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से हराया था. करीब 27 साल बाद श्रीलंका ने भारत से अपनी ही धरती पर कोई वनडे सीरीज जीती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कप्तान रोहित ने दिया चौंकाने वाला अपडेट


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने माना कि स्पिन के अनुकूल हालात में उनके खिलाड़ी बहादुरी नहीं दिखा पाए. रोहित शर्मा ने संकेत दिया कि अब वह हालात के हिसाब से प्लेइंग इलेवन चुनने में पीछे नहीं रहेंगे.  रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमें यह सोचने की जरूरत है कि कौन से खिलाड़ी इस तरह की पिचों पर खेल सकते हैं, लेकिन आपको लगातार मौके देने की भी जरूरत है, क्योंकि एक या दो मौकों पर अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं है. यह एक खराब सीरीज रही और हमें इसे स्वीकार करना होगा.’


पहला मैच टाई होने का मलाल 


रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमें यह स्वीकार करना होगा कि हमने कहां गलतियां कीं. हम स्पिनरों के खिलाफ अधिक आक्रामकता नहीं दिखा सके और श्रीलंका ने हम पर लगातार दबाव बनाया.’ रोहित ने कहा, ‘हमारे सामने पहले भी ऐसी समस्याएं आई हैं, जब गेंद थोड़ी घूम रही थी. मैं देख सकता हूं कि खिलाड़ी नेट्स में कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं और वे अलग-अलग शॉट खेलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमें यह जानना होगा कि लय कैसे बनाए रखें. हम तीन बार विफल रहे. हमें वह पहला मैच जीतना चाहिए था जो टाई रहा.’


भारत की शर्मनाक हार 


अविष्का फर्नांडो और कुसल मेंडिस के अर्धशतक के बाद दुनिथ वेलालागे के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से श्रीलंका ने भारत को तीसरे और अंतिम वनडे मैच में बुधवार को 110 रन से हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली. पहला मैच टाई रहने के बाद श्रीलंका ने दूसरा मैच 32 रन से जीता था. श्रीलंका ने 1997 से भारत के खिलाफ पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है. श्रीलंका के 249 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम करियर में पहली बार पांच विकेट चटकाने वाले वेलालागे (27 रन पर पांच विकेट), जेफ्रे वांडरसे (34 रन पर दो विकेट) और महीश तीक्षणा (45 रन पर दो विकेट) की फिरकी के जादू के सामने 26.1 ओवर में 138 रन पर ढेर हो गई. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 35 रन बनाए. उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर (30) और विराट कोहली (20) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए.