IND vs WI : भारत-विंडीज सीरीज 3 अगस्त से; देर रात खेले जाएंगे मैच, जानें पूरा शेड्यूल
भारत और वेस्टइंडीज के बीच द्विपक्षीय सीरीज का पहला मैच 3 अगस्त को अमेरिका में खेला जाएगा.
नई दिल्ली: भारतीय टीम आईसीसी विश्व कप के बाद पहली सीरीज (India vs West Indies) खेलने को तैयार है. इसके लिए भारत की तीनों टीमें (टेस्ट, वनडे और टी20) घोषित की जा चुकी हैं. मेजबान वेस्टइंडीज (West Indies) ने भी सीरीज के पहले दो टी20 मैचों के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. यह सीरीज कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल (Chris Gayle) की विदाई सीरीज भी है, हालांकि उन्हें टी20 टीम में शामिल नहीं किया गया है. दोनों देशों की यह सीरीज अमेरिका होते हुए वेस्टइंडीज पहुंचेगी.
भारत और वेस्टइंडीज सीरीज की शुरुआत टी20 मैचों से होनी है. इस सीरीज के पहले दो मैच अमेरिका में खेले जाएंगे. ये दोनों मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में होंगे. इसके बाद तीसरा टी20 मैच गयाना में खेला जाएगा. टी20 सीरीज के बाद वनडे और टेस्ट मैच भी वेस्टइंडीज में ही खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ें: मलिंगा के संन्यास लेते ही जागा लंकाई कप्तान का दर्द, कहा- अब ढूंढ़नी होगी...
अगर क्रिकेट सीरीज वेस्टइंडीज में हो रही हो तो भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की नींद में खलल पड़ती ही है. इस बार भी ऐसा ही होना जा रहा है. अच्छी बात यह है कि टी20 सीरीज के मैच वेस्टइंडीज में भी उसी वक्त पर शुरू होंगे, जो भारतीय दर्शकों के लिहाज से मुफीद हैं. ये मैच रात आठ बजे शुरू होंगे और रात साढ़े 11 बजे तक खत्म हो जाएंगे.
इसी तरह वनडे मैच की एक पारी भी भारतीय दर्शकों के लिहाज से मुफीद है, लेकिन पूरा मैच देखने के लिए उन्हें देर रात तक जागना होगा. वनडे मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम सात बजे शुरू होंगे. ये मैच देर रात करीब तीन बजे तक खत्म होंगे. दोनों टेस्ट मैचों की टाइमिंग में एक घंटे का फर्क है. पहला टेस्ट शाम सात बजे से और दूसरा टेस्ट रात आठ बजे से खेला जाएगा. यहां स्पष्ट कर दें कि इस दौरे के सभी मैच स्थानीय समय के मुताबिक दिन में ही खेले जाएंगे, लेकिन भारत में उस वक्त रात होगी.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत (टी20): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, क्रुणाल पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर और नवदीप सैनी.
वेस्टइंडीज (पहले 2 टी20 मैच के लिए): कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), जॉन कैम्पबेल, एविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, कीमो पॉल, सुनील नरेन, शेल्डन कॉट्रेल, ओशाने थॉमस, एंथनी ब्राम्बले, आंद्रे रसेल, कैरे पियरे.
भारत (वनडे): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद और नवदीप सैनी.
भारत (टेस्ट): विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव.