India vs Australia 4th Test: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर हैं. मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया बैकफुट पर चली गई है.
Trending Photos
India vs Australia 4th Test: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर हैं. मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया बैकफुट पर चली गई है. मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप्स तक भारत का स्कोर 5 विकेट गंवाकर 164 रन है. ऋषभ पंत (6 रन) और रवींद्र जडेजा (4 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने अभी तक 2-2 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, एक खिलाड़ी रन आउट हुआ है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 140 रन बनाए. इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 72 रनों की पारी खेली. भारत के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटकाए. आकाशदीप को 2 विकेट मिले. वहीं, वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट हासिल किया.
प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप.
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.