Rahul Dravid Statement, IND vs NZ : भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup 2023) में जबर्दस्त प्रदर्शन कर रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम का अब टेबल टॉपर न्यूजीलैंड से सामना है, जो मुकाबला 22 अक्टूबर को धर्मशाला में होना है. इस मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओस की भूमिका पर ये बोले द्रविड़


न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) की तरह राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भी माना कि धर्मशाला में ओस की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है. उन्होंने कहा, ‘ओस की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है. इसमें छिपाने की कोई बात नहीं है. हम धर्मशाला में हैं, तापमान ठंडा है इसलिए ओस जरूर होगी. ओस एक कारक है लेकिन आप इसके बारे में ज्यादा नहीं सोच सकते. बेशक आप उसके हिसाब से रणनीति बना सकते हैं, प्लानिंग कर सकते हैं लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आप टॉस जीतेंगे. इसलिए आपको दोनों के लिए प्लान बनाना होंगे.'


द्रविड़ ने बताई प्लानिंग


द्रविड़ ने आगे कहा, ‘एक अच्छी बात है. धर्मशाला में हमने देखा है कि नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्कोर का बचाव किया. बांग्लादेश ने पहले मैच में उनके खिलाफ लक्ष्य पीछा किया था लेकिन वो एक दिन का मैच था. रात में नीदरलैंड ने स्कोर का बचाव किया. ऐसा नहीं है कि आप स्कोर का बचाव नहीं कर सकते. अगर आपको ओस में गेंदबाजी करनी है तो आपको कुछ और रन बनाने होंगे. आपको पॉजिटिव होकर मैदान पर उतरना होगा.'


NZ टीम पर भी बोले हेड कोच


भारत के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज द्रविड़ ने स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड की टीम अच्छी फॉर्म में है और उनके खिलाफ मुकाबला चुनौतीपूर्ण होगा. भारत और न्यूजीलैंड दोनों ने अभी तक वर्ल्ड कप में अपने चारों मुकाबले जीते हैं. द्रविड़ ने कहा, ‘उनकी टीम बहुत अच्छी है. मैं कहूंगा कि वे बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. वे भारत में काफी खेलते हैं. वे यहां खेले हैं. वे भारत के काफी दौरे करते हैं. उनके बहुत से खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं, इसलिए वे इन परिस्थितियों के बहुत आदी हैं.’


अपना बेस्ट देना होगा


द्रविड़ ने आगे कहा, ‘उनकी टीम (New Zealand) में काफी अनुभवी खिलाड़ी भी हैं. यदि आप उनकी टीम को देखें तो हम अपनी रणनीतिक बैठक में बात कर रहे थे कि उनकी टीम में काफी अनुभव और गहराई भी है. वे अच्छी तरह से संतुलित हैं. वे अच्छा क्रिकेट भी खेल रहे हैं. इसलिए हम जानते हैं कि हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.’ (एजेंसी से इनपुट)