नई दिल्ली: सुरेश रैना (Suresh Raina) ने इसी साल एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वो निजी कारणों से इस साल यूएई में आयोजित किए गई आईपीएल 2020 में भी शामिल नहीं हो पाए थे. अब एक और मुसीबत ने उनका दामन पकड़ लिया है


बुरे फंसे रैना


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुरेश रैना (Suresh Raina) पर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने केस दर्ज किया है. इस क्रिकेटर पर आरोप है कि वो एक पब में पार्टी के दौरान कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए थे. इस छापेमारी में रैना समेत कई अन्य सेलिब्रिटीज को भी आरोपी बनाया गया है. अब तक कुल 34 लोगों पर मामला दर्ज किया गया


यह भी पढ़ें- नाइट कर्फ्यू में पार्टी कर रहे थे Badshah-Guru Randhawa, पुलिस ने मारा छापा तो बैक डोर से हुए फरार


नियमों की उड़ी धज्जियां


गौरतलब है कि 5 स्टार होटल के इस क्लब में पार्टी के दौरान सुरेश रैना समेत कई लोगों ने न तो मास्क पहना था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक इस पार्टी में बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां शामिल थीं.


ये बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी घेरे में


जानकारी के मुताबिक छापे के वक्त सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa), सुजैन खान (Sussanne Khan) और रैपर बादशाह (Badshah ) भी मौजूद थे. ये सभी पिछले के दरवाजे से फरार हो गए.


रैना के लिए मुसीबतों भरा साल


34 साल के इस क्रिकेटर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत केस दर्ज किया गया है. साल 2020 में उन्हें कई और मुसीबत का सामना करना पड़ा था. आईपीएल 2020 से ठीक पहले पंजाब में उनके परिजनों की हत्या कर दी गई, इस वजह से वो काफी परेशान रहे थे.