नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) की नीलामी में श्रेयस अय्यर पर पैसों की बरसात हुई. KKR की टीम ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रूपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. श्रेयस अय्यर IPL 2022  में KKR की कप्तानी भी कर सकते हैं. श्रेयस अय्यर इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रह चुके हैं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Shreyas Iyer के हाथ लगा जैकपॉट


भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पर हर किसी नजर थी, दो करोड़ से उनकी बोली शुरू हुई. दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता ने शुरुआत में श्रेयस अय्यर के लिए जमकर बोली लगाई. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में श्रेयस अय्यर को खरीद लिया. श्रेयस अय्यर को KKR अगर कप्तानी देती है, तो उन्हें बहुत फायदा मिलेगा. 


शानदार फॉर्म में श्रेयस अय्यर


श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में पहुंचाया था. साल 2021 में अय्यर सिर्फ दूसरे हाफ में ही खेल सके थे और आठ मैचों में 175 रन बनाए थे. मेगा ऑक्शन से ठीक पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 80 रन की पारी खेली है और नीलामी में उन्हें इसका फायदा भी मिला. अय्यर का बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था.


पंत के कारण अय्यर की गई थी कप्तानी 


श्रेयस अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रहे थे. उन्होंने 2020 में टीम को फाइनल में भी पहुंचाया था. लेकिन 2021 सीजन से पहले उन्हें चोट लग गई थी. इसके बाद टीम ने ऋषभ पंत को कप्तान बनाया था. इसके बाद टीम उन्हें ही बतौर कप्तान बरकरार रखा. इसके बाद अय्यर ने टीम से अलग होने का फैसला किया.


अब कोलकाता देगी कप्तानी 


कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान भी बनाए जा सकते हैं. पिछले सीजन में इयोन मॉर्गन के पास कमान थी. लेकिन टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया था. केकेआर की टीम 2014 के बाद से टी20 लीग का खिताब नहीं जीत सकी है. ऐसे में टीम इस बार नया कोर ग्रुप तैयार कर रही है.