CSK vs RCB, IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए आईपीएल (IPL) मैच में बीच मैदान पर विराट कोहली के आक्रामक तेवर देखने को मिले हैं. क्रिकेट के मैदान पर विराट कोहली बिल्कुल अलग शख्सियत हैं. विराट कोहली अपने आक्रामक तेवर के लिए जाने जाते हैं. बल्लेबाजी हो या फील्डिंग विराट कोहली मैदान पर अपना तेवर बरकरार रखते हैं. विराट कोहली आक्रामक हैं और अपनी भावनाएं छिपाते नहीं. आक्रामकता ही विराट कोहली का सबसे बड़ा हथियार है, जिससे वह विरोधी टीमों में खौफ पैदा करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैमरे में कैद हुई विराट कोहली की हरकत


दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज रचिन रवींद्र को आउट होकर वापस लौटते समय कुछ कहते नजर आ रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की पारी के सातवें ओवर की आखिरी गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्पिनर कर्ण शर्मा ने रचिन रवींद्र को रजत पाटीदार के हाथों कैच आउट करा दिया. रचिन रवींद्र 15 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए.  




सोशल मीडिया पर Video ने मचाया तहलका 


रचिन रवींद्र जब तक क्रीज पर डटे उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. रचिन रवींद्र ने 246.67 की स्ट्राइक रेट से रन कूटे. रचिन रवींद्र ने इस दौरान 3 छक्के और इतने ही चौके लगाए. रचिन रवींद्र जब आउट होकर मैदान से बाहर जा रहे थे तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने उन्हें सैंड-ऑफ दिया. विराट कोहली की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


पहले ही मैच में RCB को मिली हार 


बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी है. पहले सीएसके के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (29 रन देकर चार विकेट) ने अपनी ‘वैरिएशन’ से चार विकेट झटककर आरसीबी को मुश्किल में डाल दिया था, लेकिन अनुज रावत (48 रन) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 38 रन) के बीच छठे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी से आरसीबी छह विकेट पर 173 रन का स्कोर बनाने में सफल रही. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के गेंदबाज अपनी गलतियों से सीएसके को दबाव में लाने के बावजूद जीत दर्ज करने से नहीं रोक सके. सीएसके ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाकर अपने नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को जीत से शुरुआत कराई.